फोन, TV और स्पीकर सुनते हैं आपकी पर्सनल बातें? क्या है हकीकत

17 Oct 2023

Is My Phone Listening to Me? कई बार लोगों के मन में ये सवाल आता है. यानी क्या हमारा फोन हमारी बातें सुनता है. फोन ही क्यों टीवी और स्मार्ट स्पीकर को लेकर भी ऐसे सवाल उठते हैं.

कोई सुन रहा आपकी बातें 

कई बार आपने देखा होगा कि जैसे ही आप किसी टॉपिक पर बात करते हैं, उससे संबंधित Ads आपको फोन या टीवी पर नजर आने लगते हैं. 

दिखने लगते हैं Ads 

क्या आपने कभी सोचा है कि ऐसा क्यों होता है? दरअसल, फोन और टीवी को सेटअप करते हुए हम कई बातों का ध्यान नहीं रखते हैं. यही वजह है कि आपको ये Ads नजर आते हैं. 

क्यों होता है ऐसा? 

आपने देखा होगा कि Hi Siri बोलने पर या Ok Google बोलने पर आपके पर्सनल असिस्टेंट एक्टिव हो जाते हैं. इसका ये भी मतलब है कि ये फोन्स आपकी सभी बातों को सुन रहे होते हैं. 

सुन रहे होते हैं सारी बातें

इसी तरह से टीवी पर भी होता है और यही कहानी स्मार्ट स्पीकर की भी है. हालांकि, ये कंपनियां हमेशा इस तरह के आरोपों से इनकार करती हैं.

इनकार करती हैं कंपनियां 

दरअसल, ये सभी स्मार्ट गैजेट्स एक खास शब्द के बोलने पर एक्टिव होते हैं, लेकिन वो खास शब्द जब बोला जाएगा, तब तक ये स्मार्ट डिवाइसेस आपकी सभी बातों को सुन रहे होते हैं. 

क्या है पूरी कहानी? 

तभी तो जब आप उस खास शब्द को बोलते हैं, तो डिवाइस एक्टिव हो जाता है. आप चाहें तो इन्हें डिएक्टिवेट कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको कई फीचर्स से कॉम्प्रोमाइज करना होता है. 

क्या रोक सकते हैं? 

किसी स्मार्ट स्पीकर पर आपको माइक का साइन दिखेगा. उस साइन पर क्लिक करके आप माइक्रोफोन को डिएक्टिवेट कर सकते हैं. फोन में भी आप माइक्रोफोन की परमिशन रिमूव कर सकते हैं.

ये भी है तरीका

इसी तरह से कई टीवी पर एक बटन को दबाने के बाद ही वॉयस असिस्टेंट एक्टिव होता है. ये भी अच्छी पहल है, जिससे यूजर्स की प्राइवेसी बनी रहती है. 

बटन दबाने पर होता है एक्टिव