हैक हो गया है आपका फोन, अगर दिख रहे हैं ये साइन

14 Jun 2024

क्या आपको भी लगता है कि आपका फोन हैक हो गया है? कुछ बातों का ध्यान रखकर आप आसानी से इसका पता लगा सकते हैं.

आसानी से चल जाएगा पता 

हैक होने की स्थिति में स्मार्टफोन में कुछ साइन दिखते हैं. इन साइन पर ध्यान देकर आपको समझ आ जाएगा कि आपके फोन में कुछ असामान्य है. 

नजर आएंगे कुछ साइन 

तेजी से फोन की बैटरी का खत्म होना, उसके हैक होने का साइन हो सकता है. स्पाईवेयर बैकग्राउंड में काम करता है, जिसकी वजह से बैटरी तेजी से खत्म होती है. 

तेजी से खत्म होगी बैटरी 

फोन का गर्म होना सामान्य बात है, लेकिन मोबाइल यूज नहीं करने पर भी उसके गर्म होने की वजह स्पाईवेयर या मैलवेयर हो सकता है. 

फोन का बहुत ज्यादा गर्म होना 

अगर आपके फोन में ऐप्स खुद से ओपन हो रहे हैं, टेक्स्ट मैसेज और कॉल्स अपने आप जा रही हैं, तो ये हैकिंग के संकेत हो सकते हैं. 

ऐप्स को खुद ओपन होगा 

बहुत ज्यादा ऐड्स पॉप-अप आना खासकर जब आपने कोई ब्राउजर या ऐप ओपन नहीं किया है, तो ये भी अनऑथराइज्ड एक्सेस का साइन होता है. 

बहुत ज्यादा Ads दिखना 

परफॉर्मेंस का कम होना भी डिवाइस में किसी मैलवेयर का संकेत हो सकता है. हालांकि, फोन पुराने होने के साथ थोड़े स्लो हो जाते हैं. 

फोन का स्लो हो जाना 

इन सब के अलावा प्रीमियम सर्विसेस या इंटरनेशनल कॉल्स का चार्ज कटना भी हैकिंग का संकेत होते हैं.

प्रीमियम सर्विसेस का चार्ज लगना

अगर आपको ये सभी साइन दिखते हैं, तो आपका डिवाइस हैक हो सकता है. हालांकि, किसी एक साइन के दिखने से फोन हैकिंग कन्फर्म नहीं होती है.

आपका फोन हैक हो गया है