28 May 2024
क्या आपका फोन भी स्लो चार्ज हो रहा है? गर्मी में अक्सर इस तरह की समस्या आती है. हालांकि, सभी लोगों को इसके बारे में जानकारी नहीं होती है.
चूंकि, इस वक्त भारत में गर्मी काफी ज्यादा है, तो बहुत से लोगों के फोन की चार्जिंग स्पीड स्लो हो गई है. कुछ फोन्स की चार्जिंग स्पीड बहुत कम हो गई है.
एक स्मार्टफोन उस वक्त बेहतर काम करता है, जब उसके आसपास का टेम्परेचर सामान्य रहता है. जैसे ही ये टेम्परेचर बढ़ने या घटने लगता है, तो फोन की परफॉर्मेंस पर असर पड़ता है.
ऐसा ही कुछ गर्मी में होता है. बाहर का टेम्परेचर बहुत ज्यादा होता है. वहीं फोन पर ब्राउजिंग, कैमरा यूज और गेमिंग करने पर हीट रिलीज होती है, जिससे फोन तेजी से गर्म होता है.
नए फोन्स ज्यादा ब्राइट डिस्प्ले और पावरफुल प्रोसेसर के साथ आते हैं, जो जल्द गर्म होते हैं. फोन के गर्म होते ही सिस्टम इसे कूल करने लगता है. ऐसे में परफॉर्मेंस प्रभावित होती है.
कई बार देखा गया है कि कुछ फोन्स चार्ज ही नहीं होते हैं. ऐसा फोन के डिफेंस मैकेनिज्म की वजह से होता है. लेटेस्ट फोन्स में कई ऐसे फीचर्स हैं, जिनकी वजह से ज्यादा हीट रिलीज होती है.
ऐसे में फोन में लगे सेंसर चार्जिंग को स्लो कर देते हैं या फिर बंद कर देते हैं. जिससे फोन ठंडा हो सके. जैसे ही फोन नॉर्मल होता है चार्जिंग पहले की तरह काम करने लगती है.
इस तरह की परिस्थिति से बचने के लिए आपको चार्जिंग के वक्त फोन का कवर निकाल देना चाहिए. इसके अलावा आपको ओरिजनल चार्जर का इस्तेमाल करना चाहिए.
बैटरी को पूरी तरह से डिस्चार्ज ना होने दें, ना ही फोन को ओवरचार्ज करें. चार्जिंग के वक्त डिवाइस इस्तेमाल ना करें, जिससे कम से कम हीट रिलीज होगी.