कोई और तो यूज नहीं कर रहा आपका WhatsApp? ऐसे चेक कर सकते हैं आप

By: Aajtak.in

कोई और आपका वॉट्सऐप यूज कर रहा है? क्या ये सवाल आपके मन में आता है. इसकी कई वजह हो सकती हैं. मसलन आपको वॉट्सऐप मैसेजेस पहले से ही रीड मिल रहे हों.

कई बार किन्हीं यूजर्स को आपने मैसेज नहीं किया होता है, लेकिन आपके नंबर से उनसे बातचीत हुई होती है. आप सोच रहे होंगे कि ऐसा कैसे हो सकता है.

दरअसल, वॉट्सऐप के एक फीचर की मदद से ही कोई ऐसा कर सकता है. पहले इस प्लेटफॉर्म पर सिर्फ WhatsApp Web का ऑप्शन मिलता था, लेकिन अब इस पर नया फीचर आ गया है.

यूजर्स को मल्टी डिवाइस सपोर्ट दे दिया गया है. इसकी मदद से आप एक से ज्यादा डिवाइस पर एक ही WhatsApp अकाउंट को यूज कर सकते हैं.

अगर आपको लगता है कि आपके साथ ऐसा हुआ है, तो आपको अपने फोन में वॉट्सऐप ओपन करना होगा. यहां आपको Linked Device का ऑप्शन मिलेगा.

इस ऑप्शन में आप देख सकते हैं कि आपका अकाउंट कितनी जगह एक्टिव है. आप चाहें तो लिंक्ड डिवाइसेस को रिमूव भी कर सकते हैं.

दरअसल, कंपनी ने कम्पैनियन मोड का फीचर रिलीज किया है, जो अभी बीटा यूजर्स को मिल रहा है. इस फीचर की मदद से एक ही वॉट्सऐप अकाउंट दो फोन में यूज किया जा सकता है.

इसके लिए सेकेंडरी फोन में WhatsApp ओपन करना होगा. यहां अकाउंट रजिस्टर पेज के टॉप कॉर्नर में तीन डॉट मिलेंगे, इस पर क्लिक करना होगा.

अब Link Device का ऑप्शन मिल जाएगा, जिसकी मदद से प्राइमरी फोन को इससे कनेक्ट किया जा सकता है. इसके लिए दूसरे फोन के QR Code को पहले फोन से स्कैन करना होगा. ऐसे दोनों फोन्स में एक ही वॉट्सऐप यूज कर सकते हैं.