मोबाइल पर नजर आ रही ये लाइट, तो समझिए कोई सुन रहा है आपकी सीक्रेट बातें

8 April 2024

स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा है. दोस्तों, रिश्तेदारों, गर्लफ्रेड और बॉय फ्रेंड समेत कई लोगों से इसकी मदद से कॉल पर बात करते हैं. कई बार तो अपने सीक्रेट्स भी शेयर करते हैं. 

स्मार्टफोन है जरूरी 

अगर किसी ने आपके स्मार्टफोन को हैक कर लिया है, तो वह आसानी से आपकी कॉल आदि को सुन सकता है.

हैक कर सुन सकता है कॉल

आज आपको कुछ ऐसे साइन के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप चेक कर सकते हैं कि आपका फोन हैक हुआ है या नहीं. 

जानते हैं ऐसे ही साइन

हैकर्स ने अगर आपके मोबाइल का माइक हैक किया है, तो फोन डिस्प्ले पर टॉप राइट पर माइक का आइकॉन नजर आएगा. इसकी जगह पर डॉट भी नजर आ सकता है.

माइक आइकन पर रखें ध्यान

हैकर्स अक्सर मोबाइल में ऐप इंस्टॉल कर देते हैं और उससे माइक आदि को एक्सेस करते हैं. ऐसे में बचाव के लिए मोबाइल सेटिंग्स में जाकर ऐप्स की परमिशन चेक करें. 

बचाव के लिए क्या करें

अगर कोई ऐप गैर जरूरी परमिशन एक्सेस कर रहा है, यानी वह कॉलिंग या रिकॉर्डिंग की सुविधा नहीं देता है, उसके बाद भी माइक एक्सेस कर रहा है, तो उसे रोक दें. 

गैर जरूरी परमिशन को रोकें

अगर कोई अन्य व्यक्ति आपकी फोन कॉल सुन रहा है, तो कुछ साइन का ध्यान रखें. इसमें पहला बीप साउंड है. कॉल रिकॉर्डिंग के दौरान आपको थोड़ी-थोड़ी देर बाद बीप का साउंड सुनाई दे सकता है.

इन साइन का भी रखें ध्यान 

अगर आपका स्मार्टफोन ओवरहीट करता है, तो यह मोबाइल हैकिंग का साइन हो सकता है. अगर मोबाइल यूज़ नहीं कर रहे हैं, तो मतलब बैकग्राउंड में कुछ ऐप्स काम कर रहे हैं, जिसमें हैकिंग ऐप्स भी हो सकते हैं. 

ओवरहीटिंग भी एक साइन 

अक्सर साइबर क्रिमिनल्स मोबाइल को रिमोट एक्सेस पर ले लेते हैं. इसमें इंटरनेट डेटा की खपत बढ़ जाती है. अगर आपका मोबाइल ज्यादा डेटा खा रहा है, तो इसे नजर अंदाज ना करें.

खत्म हो रहा है ज्यादा डेटा