25 Sep 2024
दिल्ली पुलिस ने हाल में एक शख्स को अपनी किराएदार के कमरे में स्पाई कैमरा लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पीड़िता UPSC की तैयारी कर रही थी.
पीड़ित युवती को Spy Camera से पहले अपने वॉट्सऐप को लेकर शक हुआ था. दरअसल, पीड़िता को लग रहा था कि उसका WhatsApp कहीं और भी लॉगइन है.
मामले की जांच करने पर उसका शक सही साबित हुआ. आप सोच रहे होंगे कि किसी का WhatsApp दूसरे के पास कैसे लॉगइन रह सकता है.
दरअसल, ऐसा WhatsApp के ही एक फीचर की वजह से होता है. Linked Device फीचर का इस्तेमाल करके कई डिवाइस में एक ही WhatsApp अकाउंट यूज हो सकता है.
वैसे तो कंपनी ने इस फीचर को लोगों की सहूलियत के लिए जोड़ा था, लेकिन बहुत से लोग इसका गलत इस्तेमाल कर लेते हैं. ऐसा आपके साथ भी हो सकता है.
आपका WhatsApp Account किसी और के पास तो लॉगइन नहीं है? आप इसका आसानी से पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको WhatsApp ओपन करना होगा.
इसके बाद आपको टॉप राइट कॉर्नर पर दिए तीन डॉट्स पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपको Linked Device पर जाना होगा.
यहां आपको उन सभी डिवाइसेस की लिस्ट मिल जाएगा. जहां आपका अकाउंट लॉगइन होगा. हालांकि, आपको डिवाइस किसका है इसकी जानकारी नहीं मिलेगी.
आप अनजान डिवाइसेस में लॉगइन WhatsApp अकाउंट को रिमूव भी कर सकते हैं. आप चाहें तो आसानी से सभी डिवाइसेस से लॉगआउट कर सकते हैं.