क्या कोई और यूज कर रहा है आपका WhatsApp? ऐसे कर सकते हैं चेक 

10 Dec 2023

वॉट्सऐप पर आपको कई सारे फीचर मिलते हैं, लेकिन एक फीचर की वजह से कोई दूसरा आपके वॉट्सऐप अकाउंट का एक्सेस हासिल कर सकता है.

कोई और तो नहीं कर रहा यूज

हम बात कर रहे हैं WhatsApp Linked डिवाइस फीचर की, जिसकी मदद से आप एक ही वॉट्सऐप अकाउंट को कई डिवाइस पर यूज कर सकते हैं. 

कई डिवाइस पर कर सकते हैं यूज

अगर आपको लगता है कि कोई दूसरा आपके मैसेज पढ़ रहा है या आपके वॉट्सऐप अकाउंट पर नजर रख रहा है, तो आसानी से आप इसे चेक कर सकते हैं. 

आसानी से कर सकते हैं चेक

इसके लिए आपको WhatsApp ओपन करना होगा. यहां आपको टॉप राइट कॉर्नर पर तीन डॉट्स नजर आएंगे, जहां क्लिक करने पर आपको कई सारे ऑप्शन दिखेंगे. 

इस तरीके से कर सकते हैं चेक

यहां आपको Linked Device का ऑप्शन नजर आएगा. इस फीचर पर क्लिक करते ही आपको उन सभी डिवइसेस की लिस्ट मिल जाएगी, जहां आपका अकाउंट लिंक होगा. 

मिल जाएगी डिवाइसेस की लिस्ट

यानी अगर किसी ने आपके अकाउंट को किसी दूसरे डिवाइस से लिंक किया होगा, तो उसका नाम आपको यहां दिख जाएगा. आप चाहें, तो डिवाइस को रिमूव भी कर सकते हैं. 

रिमूव कर सकते हैं डिवाइस

हालांकि, इस फीचर के मिसयूज को लेकर कंपनी काम कर रही है. बिटा वर्जन में कंपनी इस फीचर को वेरिफिकेशन कोड से जोड़ रही है, जिसके बाद ही दूसरे डिवाइस पर इसे लिंक किया जा सकेगा. 

कंपनी कर रही है काम

वॉट्सऐप अपने प्लेटफॉर्म पर तमाम नए फीचर्स को जोड़ रहा है. इस प्लेटफॉर्म पर सिक्योरिटी से लेकर यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए तमाम तरह के काम किए जा रहे हैं. 

नए फीचर्स जुड़ रहे हैं 

हाल में ही वॉट्सऐप ने चैट लॉक को बेहतर करते हुए सीक्रेट कोड का फीचर जोड़ा है. इसकी मदद से आपकी लॉक चैट्स हाइड हो जाएंगी और इस स्पेशल कोड को एंटर करने पर ही दिखेंगी.

हाइड कर सकते हैं चैट्स