JioCinema picITG 1739521180927

क्या बंद हो जाएगा JioCinema? अब कहां देख पाएंगे IPL 

AT SVG latest 1

15 Feb 2025

Jiocinema new 2

जियो सिनेमा और Disney+ Hotstar का मर्जर हो गया है. इस मर्जर के बाद Disney+ Hotstar का नाम बदलकर JioHotstar कर दिया गया है. 

हो गया दोनों ऐप का मर्जर 

Jio Cinema

ऐसे में कई लोग सवाल कर रहे हैं कि JioCinema का क्या होगा. इसका जवाब ऐप यूज करते ही मिल जा रहा है. कंपनी यूजर्स को JioHotstar पर रिडायरेक्ट कर रही है. 

JioCinema का क्या होगा? 

Jiocinema new

यानी जैसे ही आप JioCinema पर किसी कंटेंट को प्ले करने की कोशिश करेंगे, तो ऐप आपको JioHotstar पर ले जाता है. 

दूसरे ऐप पर कर रहा रिडायरेक्ट

Jio Hotstar 13ITG 1739515737051

इसका मतलब है कि अब आपको जियो सिनेमा के तमाम कंटेंट JioHotstar पर मिलेंगे. फिलहाल कंपनी ने जियो सिनेमा ऐप को लाइव रखा है. 

एक जगह पर मिलेंगे सभी कंटेंट

उम्मीद है कि बाद में कंपनी इस ऐप को रिमूव कर देगी. फिलहाल आप इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर या ऐपल ऐप स्टोर से डाउनलोड भी कर सकते हैं. 

फिलहाल मौजूद है जियो सिनेमा

Jio Hotstar 11ITG 1739515733807

मगर जैसे ही आप किसी कंटेंट को देखने के लिए प्ले करेंगे. ये ऐप आपको रिडायरेक्ट करके JioHotstar पर ले जाएगा, जो Dinesy+ Hotstar ही है. 

JioHotstar पर ले जा रहा है 

Jio HotstarITG 1739509533265

साथ ही कंपनी JioCinema के सब्सक्रिप्शन के रिन्यूअल पर भी रोक लगा दी है. यानी आप अपने मौजूदा सब्सक्रिप्शन को रिन्यू नहीं कर पाएंगे. 

सब्सक्रिप्शन नहीं होगा रिन्यू 

Jio Hotstar 2ITG 1739509510020

जियो सिनेमा का सब्सक्रिप्शन जिन लोगों के पास है. कंपनी उन्हें बची हुई वैलिडिटी तक के लिए JioHotstar का कॉम्प्लिमेंट्री सब्सक्रिप्शन दे रही है.

पहले से प्लान है तो क्या करें 

Jio Hotstar 4ITG 1739509514594

भविष्य में कंपनी इस ऐप को रिमूव करती है या नहीं इस पर फिलहाल कोई जानकारी नहीं है. हालांकि, नए ऐलान के बाद इस ऐप का कोई काम अब नहीं है.

किस काम का है जियो सिनेमा?