जाने लें ये जरूरी बातें
सिक्योरिटी के लिए लोग CCTV कैमरे का इस्तेमाल खूब कर रहे हैं. खासकर शहरों में इसका इस्तेमाल ऑफिस, घर और कई दूसरी जगहों पर हो रहा है.
ऐसे में कुछ लोग घर के अंदर भी CCTV कैमरे का यूज करते हैं. कई बार सवाल उठता है कि क्या ऐसा करना सही है. यानी घर के अंदर या बेडरूम में CCTV का यूज सही है?
घर के अंदर CCTV कैमरा यूज करने के फायदे और नुकसान दोनों हैं. सबसे पहले तो आपको समझना हो कि आप ऐसा कर क्यों रहे हैं.
क्या आप किसी विशेष उद्देश्य से कमरे के अंदर CCTV कैमरा लगा रहे हैं या फिर आपका मकसद सिर्फ सामान्य सिक्योरिटी है. सामान्य सिक्योरिटी के लिए आप घर के मेन डोर पर सिक्योरिटी कैमरा लगा सकते हैं.
दरअसल, CCTV कैमरे के कई नुकसान हैं. सबसे पहला नुकासन तो आपकी प्राइवेसी में दखल है. आप जो कुछ भी कर रहे हैं, वो सब CCTV में रिकॉर्ड हो रहा है.
ऐसे में आप अपने कमरे में क्या कर रहे हैं, ये सब उस कैमरे में रिकॉर्ड होगा. यहां तक की आपके प्राइवेट मोमेंट्स भी रिकॉर्ड हो रहे होंगे.
अगर इस स्थिति में कोई आपके कैमरे को हैक कर लेता है, उसे इन सब का एक्सेस मिल जाएगा. इसका फायदा उठाकर कोई आपको ब्लैकमेल भी कर सकता है.
अगर फिर भी आपको किसी विशेष स्थिति में सिक्योरिटी कैमरा कमरे के अंदर यूज करना पड़ रहा है, तो आपको उसकी पोजिशन का ध्यान रखना होगा.
आप CCTV कैमरे को रूम के गेट की तरफ सेट कर सकते हैं, जिससे कमरे में कौन आया और गया इसका पता चलेगा. इससे आपकी प्राइवेसी पर असर भी ना पडे़गा और सिक्योरिटी चिंताओं से मुक्ति भी मिलेगी.