फोन नंबर से पता चल सकती है किसी की लोकेशन, कैसे काम करता है ये टेक 

05 Dec 2024

कई बार लोग फोन नंबर से किसी की लोकेशन ट्रैक करने की कोशिश करते हैं. इसके लिए इंटरनेट पर कई ऐप्स और वेबसाइट्स का सजेशन आपको मिल जाएगा.

लोकेशन ट्रैक करने की कोशिश 

सवाल आता है कि क्या वाकई आप फोन नंबर से किसी की लोकेशन पता कर सकते हैं. जवाब है हां, लेकिन आप ऐसा नहीं कर सकते हैं. 

क्या ऐसा किया जा सकता है? 

इस तरह का टेक तो अवेलेबल है, जो फोन नंबर से किसी की लोकेशन पता कर सकता है. लेकिन इसका एक्सेस सभी को नहीं मिलता है. 

सभी को नहीं मिलता एक्सेस 

इसे पुलिस अधिकारी ही यूज कर सकते हैं. उन्हें भी इसके लिए मंजूरी लेनी होती है. सर्विलांस के जरिए किसी नंबर की लोकेशन आसानी से पता चल सकती है. 

लेनी होती है मंजूरी 

पुलिस टेलीकॉम कंपनियों के साथ मिलकर आसानी से किसी नंबर की लोकेशन को ट्रैक कर सकती है. ये टेक्नोलॉजी बहुत ही सिंपल है. 

टेलीकॉम कंपनियां करती हैं मदद

किसी मोबाइल नंबर की लोकेशन का पता उसके नजदीकी टावर से लगता है. हर फोन नंबर किसी ना किसी सेल टावर से कनेक्टेड होता है. 

टावर से मिलती है लोकेशन 

तीन टावर्स से उस नंबर की सिग्नल स्ट्रेंथ और दूरी के हिसाब से किसी डिवाइस की लोकेशन का अंदाजा लगाया जाता है. 

कैसे पता चलती है लोकेशन? 

इसके अलावा पुलिस GPS ट्रैकिंग का इस्तेमाल भी करती है. इससे ज्यादा सटीक लोकेशन मिलती है. IMEI के जरिए भी ट्रैकिंग की जा सकती है. 

GPS ट्रैकिंग 

जब कोई फोन नंबर किसी नेटवर्क से जुड़ा होता है, तो उसकी IMEI लॉग्ड होती है. इसकी मदद से भी पुलिस किसी नंबर की लोकेशन ट्रैक कर सकती है.

IMEI के जरिए ट्रैकिंग