08 Aug 2024
Android फोन्स के साथ ही अब iPhone पर भी यूजर्स को कॉल रिकॉर्डिंग का फीचर मिलता है. यानी अब कोई भी किसी कॉल को आसानी से रिकॉर्ड कर सकता है.
कुछ वक्त पहले ही गूगल ने अपने फोन्स के कॉल रिकॉर्डिंग का फीचर रिमूव किया था. हालांकि, दूसरे मैन्युफैक्चर्र्स इसका ऑप्शन देते हैं.
अब सवाल आता है कि अगर कोई आपकी कॉल रिकॉर्ड कर रहा है, तो आपको इसकी जानकारी कैसे होगी. इसके लिए कुछ साइन होते हैं.
सामान्य तौर पर किसी भी कॉल को रिकॉर्ड करने से पहले मैन्युफैक्चर्र्स की ओर से एक मैसेज प्ले होता है, जिसमें इसकी जानकारी दी जाती है.
यानी जैसे ही कोई आपकी कॉल को रिकॉर्ड करना शुरू करेगा, आपको इसके बारे में जानकारी मिल जाएगी. इसके बाद ही कॉल रिकॉर्डिंग शुरू होगी.
इसके अलावा दूसरे साइन भी हैं, जो नजर आते हैं. कई बार कॉल रिकॉर्डिंग शुरू होने पर यूजर्स को एक बीप की आवाज आती है.
ये आवाज भी दो तरह की हो सकती है. कुछ मौकों पर ये आवाज लंबी बीप की होती. वहीं दूसरी छोटे से बीप की होती है, जो बार-बार आती है.
अगर किसी को फोन करते ही आपको इस तरह की आवाज सुनाई देती है, तो आप समझ लें कि दूसरा शख्स आपकी कॉल रिकॉर्ड कर रहा है.
इसके अलावा कुछ लोग कॉल रिकॉर्डिंग के लिए थर्ड पार्टी ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में आपको रिकॉर्डिंग की जानकारी नहीं हो पाएगी.