By: Aajtak.in
क्या आप भी स्क्रीन और वॉयस रिकॉर्डिंग के लिए किसी थर्ड पार्टी ऐप का इस्तेमाल करते हैं? ऐसा करना आपको महंगा पड़ सकता है. क्योंकि ऐसा एक ऐप यूजर्स की जासूसी कर रहा है.
हम जिस ऐप की बात कर रहे हैं वो प्ले स्टोर पर काफी पॉपुलर है. इसे 50 हजार से ज्यादा डाउनलोड किया जा चुका है. ये ऐप हर 15 मिनट पर यूजर्स का ऑडियो चुपके से रिकॉर्ड करता है.
एक ब्लॉग पोस्ट में ESET के सिक्योरिटी रिसर्चर Lukas Stefanko ने इसकी जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि iRecorder Screen Recorder नाम का ये ऐप यूजर्स का डेटा चोरी कर रहा है.
ये ऐप सितंबर 2021 से Google Play Store पर मौजूद है. जैसा इसका नाम है आप समझ सकते हैं कि इसका काम रिकॉर्डिंग का ही है. ऐप एंड्रॉयड डिवाइसेस पर मौजूद है.
रिपोर्ट की मानें तो ये ऐप रिमोटली किसी एंड्रॉयड डिवाइस के Mic को ऑन कर सकता है और इसका इस्तेमाल साउंड रिकॉर्डिंग में कर सकता है.
इसके अलावा ये आपके फोन को रिमोट सर्वर से भी कनेक्ट कर सकता है, जिसे हैकर्स कंट्रोल कर सकते हैं. ऐप रिकॉर्डेड ऑडियो को इस सर्वर पर अपलोड करता है.
इतना ही नहीं ऐप आपके फोन में मौजूद सेंसिटिव फाइल्स को भी रिमोट सर्वर पर अपलोड कर सकता है. ऐप हर 15 मिनट पर ऑडियो रिकॉर्ड कर सकता है.
ऐप को हर 15 मिनट पर एक मिनट का ऑडियो रिकॉर्ड करने के लिए कमांड दिया गया है. आप इसे तब तक नहीं रोक सकते हैं कि जब तक ऐप को अन-इंस्टॉल ना कर दें.
यानी इससे बचने के लिए आपको तुरंत ही ऐप को डिलीट करना होगा. अगर आपके फोन में भी iRecorder Screen Recorder ऐप है, तो तुरंत इसे डिलीट कर दें.