18 July 2024
ऑनलाइन रेलवे टिकट बुकिंग करने वालों के लिए IRCTC ने वॉर्निंग जारी की है. IRCTC ने यूजर्स को रिफंड से जुड़े एक फर्जी ऐड को लेकर सावधान किया है.
IRCTC का कहना है कि स्कैमर्स लोगों को फंसाने के लिए टिकट रिफंड के नाम पर फर्जी ऐड चला रहे हैं. आप इस स्कैम में फंस सकते हैं.
साइबर दोस्त ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, 'IRCTC कभी भी यूजर्स से पर्सनल बैंकिंग डिटेल्स नहीं मांगती है. ना ही रिमोट ऐप्स को इंस्टॉल करने के लिए कहती है.'
साइबर दोस्त ने लिखा, 'इस तरह के फ्रॉड Google Ads से सावधान रहें, जिसमें IRCTC Refunds से जुड़े दावे किए जा रहे हैं.'
वहीं IRCTC ने भी इस बारे में जानकारी दी है. IRCTC ने लिखा, 'IRCTC या उसके कर्मचारी कभी भी आपको रिफंड के मुद्दे पर कॉल नहीं करते हैं.'
IRCTC ने बताया, 'कभी भी वे यूजर्स से उनकी बैंकिंग डिटेल्स (OTP, ATM Pin, CVV) नहीं मांगते हैं, ना ही वे किसी को रिमोट एक्सेस ऐप डाउनलोड करने के लिए कहते हैं.'
IRCTC टिकट रिफंड के नाम पर ऑनलाइन फाइनेंसियल फ्रॉड को गूगल ऐड्स के जरिए प्रमोट किया जा रहा है. यूजर्स इसकी शिकायत भी कर सकते हैं.
यूजर्स Cybercrime.gov.in पर साइबर क्राइम से जुड़ी शिकायत कर सकते हैं. इसके अलावा 1930 पर साइबर फ्रॉड को रिपोर्ट कर सकते हैं.
इससे पहले IRCTC के फर्जी ऐप की जानकारी भी सामने आई थी. स्कैमर्स एंड्रॉयड यूजर्स को फंसाने के लिए फर्जी IRCTC ऐप का फिशिंग लिंक भेज रहे थे.