RAC टिकट पर IRCTC से मांगा अपडेट, अकाउंट से कट गए 64 हजार
स्कैमर्स लोगों को ठगने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. मुंबई की एक महिला के साथ ठगों ने 64 हजार रुपये की धोखाधड़ी की है.
दरअसल, महिला ने अपने RAC टिकट की इंक्वायरी जानने के लिए IRCTC को टैग करके ट्वीट किया था.
इस ट्वीट में महिला ने अपने टिकट की डिटेल्स और अपना फोन नंबर डाला था.
स्कैमर्स ने इसका फायदा उठाया और उनके साथ 64 हजार रुपये की ठगी की. पहले स्कैमर ने उन्हें IRCTC का कस्टमर्स सपोर्ट एक्जीक्यूटिव बनकर फोन किया.
फिर उन्हें एक लिंक भेजा और महिला से सभी डिटेल्स को भरकर 2 रुपये का ट्रांजेक्शन करने के लिए कहा.
जैसे ही महिला ने स्कैमर के बताए प्रॉसेस को पूरा किया, उनके अकाउंट से 64,011 रुपये का ट्रांजेक्शन हो गया.
महिला को इस धोखाधड़ी का एहसास हुआ, तो वो पुलिस के पास गई. विले पार्ले पुलिस ने मामले को दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.
यूजर्स को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अपनी पर्सनल डिटेल्स शेयर नहीं करनी चाहिए. ऐसा करने पर आपके साथ भी ठगी हो सकती है.