IRCTC से ऐसे मिलेगा कन्फर्म तत्काल टिकट

इस त्योहार के मौसम में कई लोग घर जाना चाहते हैं. लेकिन, ट्रेन टिकट कन्फर्म ना होने की वजह से जा नहीं पाते हैं. 

इस सीजन में वेटिंग टिकट कन्फर्म होने का चांस भी काफी कम होता है. 

लेकिन, Tatkal Ticket Booking के ऑप्शन से आप कन्फर्म टिकट बुक कर सकते हैं. 

हालांकि, डिमांड ज्यादा होने की वजह से लोगों को कई बार तत्काल टिकट मिल नहीं पाता है.

IRCTC के इस फीचर से आप आसानी से तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं. कन्फर्म टिकट मिलने का चांस भी काफी ज्यादा होगा.

यहां पर हम बात कर रहे हैं IRCTC के मास्टर लिस्ट फीचर की. इससे आपका काफी ज्यादा समय टिकट बुकिंग करते समय बचेगा और कन्फर्म तत्काल टिकट मिलने का चांस बढ़ जाएगा. 

मास्टर लिस्ट फीचर से आप पहले से यात्रियों के नाम को भरकर रख सकते हैं. 

इससे टिकट बुक करते समय आपको नाम को फिर से टाइप करने की जगह केवल ऑप्शन में से सेलेक्ट करना होगा. इससे आपका काफी समय बचेगा और कन्फर्म तत्काल टिकट मिलने की संभावना बढ़ जाएगी. 

टेक की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More