भारतीय मोबाइल बाजार में इस साल कई नए स्मार्टफोन लॉन्च हुए. अब साल के आखिर में कई फोन पर अच्छे डिस्काउंट, ऑफर और डील भी मिल रही हैं. आज हम एक ऐसी ही डील के बारे में बताने जा रहे हैं.
iQOO Z7 Pro 5G अभी ऑफिशियल वेबसाइट पर 23,999 रुपये में लिस्टेड है, लेकिन इस पर मैक्सिमम 2,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. इसके लिए चुनिंदा बैंक के कार्ड का यूज़ करना होगा.
iQOO Z7 Pro 5G पर 2,000 रुपये तक की सेविंग करने का ऑप्शन ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon India और iQOO इंडिया वेबसाइट पर मिल रहा.
iQOO Z7 Pro 5G में 6.78 inch का AMOLED डिस्प्ले है. यह एक कर्व्ड पैनल है, जो प्रीमियम फील देता है. इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट्स और 1300 nits पीक ब्राइटनेस मिलती है.
iQOO Z7 Pro 5G में Dimensity 7200 5G का प्रोसेसर यूज़ हुआ है. यह 4nm energy-efficient पर काम करता है. इसमें 8GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है.
इस स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है. इसमें प्राइमरी कैमरा 64MP का है, जो 4K वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है. इसमें ऑरा लाइट दी है.
iQOO Z7 Pro 5G में 4600mAh की बैटरी दी है, इसके साथ 66W FlashCharge का फ्लैश चार्जर दिया है. 22 मिनट में यह 1-50 प्रतिशत चार्ज हो जाता है.
यह एक स्लिम स्मार्टफोन है, जिसकी थिकनेस 0.736CM है. बैक पैनल पर इसमें Premium AG Matte Glass का यूज़ किया है, जो इसकी प्रीमियम फील को बढ़ाता है.
इस हैंडसेट में 8GB Ram वर्चुअल रैम का फीचर मिलेगा, जो यूजर्स को हैवी टास्क कंप्लीट करने में मदद करेगा. इससे बेहतर परफोर्मेंस भी मिलेगी.