iQOO के ये हैं गेमिंग फोन, कीमत 13 हजार से शुरू, देखें ऑप्शन 

29 Dec 2023

iQOO ने भारत में अपनी शुरुआत वीवो के सब ब्रांड के रूप में की थी. अब भारत में इसके ढेरों स्मार्टफोन हैं. आज इस ब्रांड के कुछ किफायती फोन के बारे में बताने जा रहे हैं. 

iQOO के भारत में कई फोन 

दरअसल, हाल ही में iQOO 12 भारत में लॉन्च हुआ था, जिसमें दमदार कैमरा से लेकर पावरफुल प्रोसेसर दिया है. इसकी शुरुआती कीमत 52,999 रुपये है, लेकिन आज कुछ किफायती हैंडसेट के बारे में बताने जा रहे हैं.

हाल ही में लॉन्च किया फोन 

हम यहां iQOO के 3 ऐसे स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अफोर्डेबल प्राइस सेगमेंट में आते हैं. इसमें 13000 रुपये की शुरुआती कीमत है.

iQOO के किफायती स्मार्टफोन 

iQOO Z6 Lite 5G एक बजट फोन है. इस फोन में Snapdragon 4 Gen 1 प्रोसेसर, 6GB RAM, 128GB स्टोरेज मिलती है. इस हैंडसेट को Amazon India पर 12999 रुपये में लिस्टेड किया है.

iQOO Z6 Lite 5G की कीमत 

इस फोन में  120Hz का रिफ्रेश रेट्स है. डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा है. 

Z6 Lite 5G के फीचर्स 

iQOO Z7s 5G की 15999 रुपये शुरुआती कीमत में आता है. इस कीमत में 6GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगी. 6.38 inch FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया. 

iQOO Z7s 5G की कीमत 

डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 64MP का प्राइमरी कैमरा दिया है. यह फोन Snapdragon 695 5G प्रोसेसर, 44W FlashCharge चार्जर, वर्चुअल रैम के साथ आता है. 

iQOO Z7s 5G के फीचर्स 

iQOO Z7 Pro 5G में 6.78 inch का AMOLED डिस्प्ले है. यह एक कर्व्ड पैनल है, जो प्रीमियम फील देता है.  इसमें 8GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है, जिसकी कीमत 23,999 रुपये है. 

iQoo Z7 Pro की कीमत 

इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है. इसमें प्राइमरी कैमरा 64MP का है, जो 4K वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है. इसमें ऑरा लाइट दी है. इसमें 66W FlashCharge चार्जर दिया है. इसमें Dimensity 7200 5G का प्रोसेसर है. 

iQoo Z7 Pro के फीचर्स