4000 रुपये कम हुई इस 5G फोन की कीमत, यहां से खरीद सकते हैं आप

06 Jan 2024

आईकू ने अपने दमदार स्मार्टफोन iQOO Neo 7 की कीमत घटा दी हैं. ब्रांड ने इससे पहले पिछले साल सितंबर में इस स्मार्टफोन की कीमत 2000 रुपये कम की थी. 

iQOO Neo 7 हुआ सस्ता 

iQOO Neo 7 का बेस मॉडल 8GB RAM + 128GB स्टोरेज के साथ आता है, जो अब 24,999 रुपये में मिल रहा है. कंपनी ने इसे 29,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया था. 

कितनी है कीमत? 

स्मार्टफोन का 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट डिस्काउंट के बाद 27,999 रुपये में मिल रहा है. पहले इस फोन की कीमत 31,999 रुपये थी. 

टॉप वेरिएंट की कीमत

नई कीमत iQOO की आधिकारिक वेबसाइट और Amazon पर रिफ्लेक्ट हो रही है. ये डिवाइस इंटरस्टेलर ब्लैक और फ्रॉस्ट ब्लू कलर में उपलब्ध है. 

दो कलर ऑप्शन में आता है

बता दें कि कंपनी ने इसके बेस वेरिएंट को 29,999 रुपये और टॉप वेरिएंट को 33,999 रुपये में लॉन्च किया था. हैंडसेट Dimensity 8200 प्रोसेसर के साथ आता है. 

कितने में हुआ था लॉन्च? 

स्मार्टफोन 6.78-inch के AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. फोन Android 13 पर बेस्ड Funtouch OS 13 पर काम करता है. 

Android 13 पर करता है काम 

इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 64MP का है. इसके अलावा 2MP का डेप्थ और 2MP का मैक्रो कैमरा मिलता है. 

ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा

फ्रंट में कंपनी ने 16MP का सेल्फी कैमरा दिया है. हैंडसेट MediaTek Dimensity 8200 प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें 12GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज मिलता है.

दमदार प्रोसेसर मिलेगा 

हैंडसेट इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, स्टीरियो स्पीकर, 5G सपोर्ट और 5000mAh की बैटरी के साथ आता है. स्मार्टफोन 120W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. 

5000mAh की बैटरी मिलती है