मिल रहा कई हजार का डिस्काउंट, मिलेगा 120W का चार्जर
iQoo ने अपने एक गेमिंग स्मार्टफोन को सस्ता कर दिया है. इस साल की शुरुआत में भारत में iQoo Neo 7 लॉन्च हुआ. यह फोन कई अट्रैक्टिव फीचर्स के साथ आता है. इसमें 120W का चार्जर, 64MP का कैमरा भी दिया है.
iQoo Neo 7 पर 2 हजार रुपये का प्राइस कट किया है. यह मोबाइल दो वेरिएंट में आता है और यह कटौती दोनों हैंडसेट पर लागू होगी. यह फोन दो कलर वेरिएंट Interstellar Black और Frost Blue में मौजूद है.
iQoo Neo 7 के 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये है और प्राइस कट के बाद इसकी कीमत 27999 रुपये होगी. वहीं 12GB+256GB की नई कीमत 31999 रुपये हो गई है, पुरानी कीमत 33999 रुपये थी.
iQoo.com पर ICICI Bank के कार्ड पर एक हजार रुपये एक्सट्रा सेव करने का मिलेगा. कंपनी इसके साथ no-cost EMI और 15 दिन की रिप्लेसमेंट वारंटी दे रही है.
iQoo Neo 7 में 6.78inch का FHD+ Samsung E5 AMOLED स्क्रीन है. इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट्स और 1500 nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है.
iQoo Neo 7 में MediaTek Dimensity 8200 चिपसेट दिया, जिसके साथ 8GB Ram और 12GB Ram का ऑप्शन मिलता है. साथ ही 128GB और 256GB स्टोरेज के ऑप्शन भी है.
iQoo Neo 7 के कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है. इसमें 64MP का प्राइमरी कैमरा है, जो OIS के साथ आता है. अन्य दो कैमरे 2-2 MP के हैं, जिसमें एक डेप्थ कैमरा और दूसरा मैक्रो कैमरा है.
iQoo के इस हैंडसेट में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया है. इसकी मदद सेल्फी और वीडियो कॉलिंग कर सकेंगे.
iQoo Neo 7 में 5000mAh की बैटरी है, जो 120W के फास्ट चार्जर के साथ आता है. इस फोन की बैटरी सिर्फ 10 मिनट में 0-50 प्रतिशत चार्ज हो जाती है.