By: Aajtak.in
iQOO ने अपना नया स्मार्टफोन Neo 7 लॉन्च कर दिया है. इस फोन के लॉन्च के कुछ वक्त बाद ही कंपनी ने इसके पिछले मॉडल की कीमत घटाई दी है.
हम बात कर रहे हैं iQOO Neo 6 की है, जो एक प्रीमियम मिड रेंज स्मार्टफोन है. ब्रांड ने इस फोन की कीमत कई हजार रुपये कम कर दी है.
कंपनी ने इस हैंडसेट को पिछले साल लॉन्च किया था और ये अभी भी एक बेहतरीन डिवाइस है. डिस्काउंट के बाद ये स्मार्टफोन एक बेहतरीन डील बन जाता है.
iQOO Neo 6 को कंपनी ने 29,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था. ये कीमत 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की थी. वहीं 12GB RAM वेरिएंट 33,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ था.
कंपनी ने इस फोन की कीमत 5000 रुपये कम कर दी है. इसके बाद हैंडसेट का 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट 24,999 रुपये है. वहीं फोन का 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट 29,999 रुपये में मिल रहा है.
हैंडसेट डार्क नोवा, साइबर रेज और मेवरिक ऑरेंज कलर में उपलब्ध है. इसमें आपको 6.62-inch का FHD+ E4 AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है.
स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 870 प्रोसेसर दिया गया है. डिवाइस Android 12 पर बेस्ड Funtouch OS पर काम करता है. इसमें 4,700mAh की बैटरी और 80W की फास्ट चार्जिंग मिलती है.
डिवाइस में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका मेन लेंस 64MP का है. इसमें 8MP का अल्ट्रावाइड लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस दिया गया है.
फ्रंट में कंपनी ने 16MP का सेल्फी कैमरा दिया है. डिवाइस लिक्विड कूलिंग, स्टीरियो स्पीकर, इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और Hi-Fi ऑडियो के साथ आता है.