23 साल के युवक को iQOO ने बनाया गेमिंग ऑफिसर

मिलेगी 10 लाख रुपये सैलरी

22 Aug 2023

Aajtak.in

iQOO पिछले कई महीनों से अपने लिए चीफ गेमिंग ऑफिसर तलाश रही थी. कंपनी ने आखिरकार एक शख्स को इस पोस्ट के लिए नियुक्त कर लिया है.

कई महीनों से चल रहा था प्रॉसेस 

श्वेतांक पांडे कंपनी के पहले चीफ गेमिंग ऑफिसर होंगे, जिन्हें तीन महीनों की चयन प्रक्रिया के बाद नियुक्त किया गया है.

पहला CGO 

श्वेतांक की उम्र 23 साल है और उत्तर प्रदेश के कानपुर के रहने वाले हैं. इस पद के लिए उनका सलेक्शन 60 हजार एप्लीकेंट्स में से हुआ है.

23 साल के हैं श्वेतांक 

iQOO के CGO का काम गेमिंग इंगेजमेंट और एक्सपीरियंस को रिडिफाइन करने में कंपनी की मदद करना होगा. उनका सलेक्शन गेमिंग नॉलेज, गेम्स पर कमांड और कम्युनिकेशन स्किल पर हुआ है. 

क्या होगा काम? 

कंपनी की मानें तो श्वेतांक ने एक कंपनी के आकर्षक ऑफर को छोड़ा है. उन्होंने गेमिंग के लिए MBA ना करने का भी फैसला किया.

गेम्स खेलने के लिए छोड़ी MBA

इस मामले में श्वेतांक का कहना है कि उन्हें iQOO का पहला CGO बनकर अच्छा लग रहा है. ये सफर उनके लिए यादगार होगा और वो आभारी हैं कि उन्हें गेमिंग कम्युनिटी के लिए कंट्रीब्यूट करने का मौका मिला. 

क्या है श्वेतांक का कहना? 

iQOO के CEO Nipun Marya ने श्वेतांक की नियुक्ति पर उनका स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि श्वेतांक की अपॉइंटमेंट भारतीय स्मार्टफोन इंडस्ट्री में एक माइलस्टोन है. 

CEO ने क्या कहा? 

कंपनी की मानें को श्वेतांक देश के दूसरे पॉपुलर गेमर्स से कोलाबोरेट करेंगे. उन्हें 10 लाख रुपये 6 महीनों के लिए दिए जाएंगे. iQOO चीनी स्मार्टफोन कंपनी Vivo का सब-ब्रांड है. 

कितनी मिलेगी सैलरी? 

कंपनी भारतीय बाजार में परफॉर्मेंस बेस्ड डिवाइसेस को लॉन्च करती है. हालांकि, कंपनी अपने डिवाइसेस की ब्रांडिंग गेमिंग फोन्स के तौर पर करती है.

क्या है iQOO के फोन में खास?