सस्ते में मिल रहा ये 5G Phone

कई हजार रुपये का है डिस्काउंट

22 Aug 2023

Aajtak.in

Vivo के सब ब्रांड के रूप में शुरुआत करने वाले iQOO ब्रांड के भारत में कई फोन मौजूद हैं. iQOO के फोन में दमदार प्रोसेसर से लेकर 120W का फास्ट चार्जर तक देखा जा सकता है. आज एक खास डील के बारे में बताने जा रहे हैं. 

iQOO के कई दमदार फोन 

iQOO ने iQOO Quest Days Sale की शुरुआत की है, जो 25 अगस्त तक चलेगी. इस सेल के दौरान ब्रांड कई अच्छे ऑफर्स और डील दे रहा है. इस दौरान कई फोन को लिस्टेड किया है. 

कब तक चलेगी सेल 

आज हम आपको iQOO 11 5G स्मार्टफोन पर मिलने वाली डील्स के बारे में बताने जा रहे हैं. इस फोन पर 5000 रुपये सेव करने का मौका मिल रहा है. यह डील चुनिंदा बैंक के कार्ड पर मिलेगी. 

 5 हजार रुपये होंगे सेव 

iQOO 11 5G की कीमत जानने से पहले इसके फीचर्स जान लेते हैं. इस मोबाइल में Snapdragon 8 Gen 2 5G चिपसेट का इस्तेमाल किया है. इसके साथ 8GB Ram, 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है. 

iQOO 11 5G का प्रोसेसर

iQOO 11 5G  में 120W का फास्ट चार्जर इस्तेमाल किया है, जो 5000mAh की बैटरी को सिर्फ 5 मिनट में 50 प्रतिशत बैटरी को चार्ज कर देता है. 

iQOO 11 5G  का फास्ट चार्जर 

iQOO 11 5G  के कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो इसमें बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है. इसमें  50MP GN5 Ultra-Sensing प्राइमरी कैमरा दिया है.

iQOO 11 5G का कैमरा सेटअप 

आइकू के इस हैंडसेट में 6.78-inch का E6 AMOLED डिस्प्ले दिया है. इसमें 1440 x 3200 (2K) पिक्सल रेजोल्यूशन मिलता है. यह एक बेहतर व्यूइंग एक्सपीरियंस देता है.

iQOO 11 5G का डिस्प्ले 

आइकू के सेल बैनर पर iQOO 11 Legend 8GB+256GB को लिस्टेड किया है. इस फोन पर 5000 रुपये इंस्टैंड डिस्काउंट की जानकारी दी है. Amazon और ऑफिशियल वेबसाइट पर ये फोन 54999 रुपये में लिस्टेड है. 

iQOO 11 Legend की कीमत 

iQOO 11 Legend 8GB+256GB को सेल पोस्टर पर 49,999 रुपये में लिस्टेड किया. डिस्काउंट के लिए HDFC Bank और ICICI Bank के कार्ड का यूज़ करना होगा. 

सेल पोस्टर पर कीमत