IPL Ticket खरीदने वाले सावधान! ठगों ने बिछाया जाल, एक शख्स को लगा 3 लाख का चूना

21 May 2024

IPL की पॉपुलैरिटी किसी से छिपी नहीं है. अक्सर कई लोग इंटरनेट पर सस्ते टिकट आदि को सर्च करते हैं, लेकिन कुछ ऐसा ही करना एक व्यक्ति को भारी पड़ गया. 

IPL Match Ticket

बेंगलुरु का एक शख्स IPL टिकट खरीदने के चक्कर में साइबर फ्रॉड का शिकार हो गया. साइबर फ्रॉड के इस केस में उसके बैंक अकाउंट से 3 लाख रुपये उड़ा लिए. 

IPL टिकट का चक्कर 

ये जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स से मिली है. दरअसल, बेंगलुरु के शख्स को इंस्टाग्राम पर एक विज्ञापन नजर आया. जहां IPL 2024 के टिकत सस्ते में देने का वादा किया. 

Insta पर देखा Ads

इसके बाद विक्टिम ने विज्ञापन में दिए गए नंबर पर कॉन्टैक्ट किया. इसके बाद आरोपी ने कहा कि पेमेंट और आधार कार्ड शेयर करने के बाद वह टिकट सेंड कर देगा. 

किया कॉन्टैक्ट 

इसके बाद विक्टिम ने पेमेंट और आधार कार्ड की फोटो और उसका नंबर सेंड कर दिया. इस दौरान उसे पता ही नहीं था कि वह साइबर ठगी के जाल में फंस रहा है. 

मांगी पेमेंट और आधार कार्ड 

इसके बाद विक्टिम ने तीन टिकट को खरीदा. इसके उसने पहले 2300 रुपये और फिर 7900 रुपये की पेमेंट कर दी. इसके बाद उसे ई-टिकट नहीं मिले.

खरीदे 3 टिकट 

इसके बाद उसने विज्ञापन में दिए गए नंबर पर दोबारा कॉल किया. इसके बाद उसने दोबारा एक्स्ट्रा पेमेंट करने को कहा. इसके बाद विक्टिम ने और पेमेंट कर दी. 

मांगी एक्स्ट्रा पेमेंट 

इसके बाद भी उसे ई-टिकट नहीं मिली. इसके बाद आरोपी ने विक्टिम से वादा किया कि आपको जल्द ही आपके रुपये रिफंड मिल जाएंगे. इसके लिए उसने कुछ दिन का टाइम मांगा. 

रिफंड का किया वादा 

इसके बाद भी विक्टिम आरोपी की बातों पर भरोसा करता रहा. इसके बाद 10 मई से 12 मई के बीच विक्टिम के बैंक खाते से 3 लाख रुपये उड़ा लिए. 

3 लाख का लगाया चूना 

इसके बाद आरोपी ने विक्टिम से और रुपयों की डिमांग की, उसके बाद विक्टिम को समझ आया कि वह साइबर ठगी का शिकार हो चुका है. फिर उसने पुलिस कंप्लेंट दर्ज कराई.

साइबर ठगी का चला पता