Google काफी पॉपुलर सर्च इंजन है. लोग इस पर छोटी से लेकर बड़ी बात तक सर्च करते हैं.
Pic Credit: imouniroy Instagramभारत में इस साल सबसे ज्यादा क्या सर्च किया गया इस बारे में Google ने बता दिया है.
Pic Credit: imouniroy Instagramकंपनी हर साल Year in Search के जरिए बताती है कि लोगों ने सबसे ज्यादा क्या सर्च किया है.
Pic Credit: imouniroy Instagramरिपोर्ट के अनुसार कोरोना भी भारतीयों के क्रिकेट प्रेम को कम नहीं कर पाया.
Pic Credit: imouniroy InstagramYear in Search में क्रिकेट इस चार्ट में टॉप पर रहा.
Pic Credit: imouniroy InstagramIndian Premier League (IPL) को इस साल यानी 2021 में सबसे ज्यादा बार सर्च किया गया.
Pic Credit: imouniroy Instagramइसके बाद Cowin को सबसे ज्यादा बार सर्च किया गया. यानी इस लिस्ट में Cowin दूसरे नंबर पर रहा.
Pic Credit: imouniroy Instagramसबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले सर्च टर्म में ICC T20 World Cup तीसरे नंबर पर रहा.
Pic Credit: aajtak.inभारतीयों ने फुटबॉल को भी काफी सर्च किया. Euro Cup ओवरऑल सर्च टर्म के मामले में चौथे नंबर पर रहा.
Pic Credit: imouniroy Instagramपर्सनलिटी की लिस्ट में गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा को सबसे ज्यादा बार सर्च किया गया.
Pic Credit: aajtak.inइस लिस्ट में नीरज चोपड़ा के बाद शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को सबसे ज्यादा बार सर्च किया गया.
PCredit: _ instagramइस लिस्ट में शामिल होने वाला Free Fire एकमात्र गेम बना. ये इस बैटल रॉयल गेम की लोकप्रियता को दिखाता है.
Pic Credit: aajtak.in2021 का मूवी सर्च रिजल्ट में तमिल ब्लॉकबस्टर Jai Bhim को मूवी की लिस्ट में टॉप स्पॉट मिला.
Pic Credit: aajtak.inइसके बाद बॉलीवुड मूवी शेरशाह को सबसे ज्यादा बार सर्च किया गया.
Pic Credit: aajtak.ingoogle search