IPL के हर मैच में मैदान में आता है ये 'जानवर', धोनी ने देखते ही पलट दिया 

16  April 2025

IPL 2025 में एक न्यू मेंबर की एंट्री हुई है, जो सभी टीमों और उनके खिलाड़ियों के साथ नजर आया है. कभी धोनी के साथ तो कभी पांड्या के साथ मस्ती करता नजर आया. 

IPL 2025 में रोबो डॉग

Credit: X platform

यहां हम बात कर रहे हैं Robot Dog की. इस मशीनी रोबोट को मैदान पर कई बार देखा जा सकता है. टॉस से लेकर नेट प्रैक्टिस तक, कई जगह देखा जा चुका है.

मैदान पर कई बार आता है नजर 

Credit: X platform

एक असली डॉग की तरह ही ये मैदान पर दौड़ता, हाय-हैल्लो करता और कई जगह खिलाड़ियों के एक्शन को कॉपी करता हुआ नजर आया है.

असली डॉग जैसा काम 

Credit: X platform

IPL ने X प्लेटफॉर्म पर मौजूद ऑफिशियल अकाउंट से एक पोस्ट किया है. इसमें एक वीडियो भी है, जिसमें इस डॉग को भी दिखाया है. 

सामने आया वीडियो

Credit: X platform

हार्दिक पांड्या से लेकर अक्षर पटेल समेत कई खिलाड़ियों के साथ ये रोबोट डॉग खेलता हुआ नजर आया.

देखें ये वीडियो...

credit:X/@IPL

यह रोबोट डॉग ब्रॉडकास्टिंग टीम का हिस्सा है. इस रोबोट डॉग के ऊपर कैमरे और सेंसर लगे हुए हैं. 

IPL ब्रॉडकास्टिंग टीम

Credit: X platform

यह रोबोट डॉग जंप कर सकता है, रनिंग कर सकता है और रिकॉर्डिंग में भी मदद करता है. 

रिकॉर्डिंग में करता है मदद 

Credit: X platform

IPL ब्रॉडकास्टिंग टीम का रोबोट डॉग, क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी के साथ नजर आया. उनका यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल भी रहा.

धोनी के साथ आया नजर 

Credit: X platform

क्रिकेट ग्राउंड पर प्रैक्टिस के दौरान महेंद्र सिंह धोनी ने रोबोट डॉग को जमीन पर लिटा दिया और मुस्कारते हुए आगे निकल गए. 

जमीन पर लिटाया 

Credit: X platform