IPL 2023 में Jio Cinema का जलवा, इतने करोड़ लोगों ने देखा पहला मैच

By: Aajtak.in

IPL 2023 की शुरुआत हो चुकी है. अगर आप OTT पर इसके मैच को देखना चाहते हैं, फ्री में देख सकते हैं. Jio Cinema पर IPL के मैच लाइव स्ट्रीम होंगे, जिन्हें आप फ्री देख सकते हैं.

IPL 2023 का पहला मैच होने के साथ ही, यह Jio Cinema पर टेलीकास्ट होने वाला पहला IPL मैच था. 31 मार्च को गुजरात और चेन्नई के बीच सीजन का पहला मैच खेला गया.

इस मैच को रिकॉर्ड लोगों ने जियो सिनेमा पर देखा है. जियो सिनेमा पर व्यूअरशिप और डाउनलोड्स के सभी रिकॉर्ड टूट गए हैं.

लेटेस्ट नंबर्स की मानें तो जियो सिनेमा पर 6 करोड़ यूनिक व्यूअर्स ने IPL 2023 का डेब्यू मैच देखा है. इसके साथ ही यह मैच प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा देखा गया इवेंट बन गया है.

इसके अलावा जियो सिनेमा ने इंस्टॉल और डाउनलोड के मामले में भी नया रिकॉर्ड बनाया है. इस ऐप को एक दिन में 2.5 करोड़ बार डाउनलोड किया गया है.

Jio के OTT प्लेटफॉर्म पर पहले मैच के दौरान 6 करोड़ यूनिक व्यूज मिले हैं. जबकि कॉन्करेंट व्यूअर्स की संख्या 1.6 करोड़ से ज्यादा थी.

ये नंबर्स हॉटस्टार पर टेलीकास्ट हुए IPL 2022 के मुकाबले ज्यादा हैं. पिछले सीजन में लखनऊ और बैंग्लोर के बीच हुए मैच को 87 लाख यूजर्स ने देखा था. ये सबसे ज्यादा देखा गया मैच था.

हालांकि, Disney+ Hotstar पर यूजर्स को मैच देखने के लिए सब्सक्रिप्शन खरीदना होता था, लेकिन Jio Cinema के साथ ऐसा नहीं है.

इस प्लेटफॉर्म पर यूजर्स फ्री में IPL 2023 के मैच देख सकते हैं. जियो अपने लगभग सभी रिचार्ज प्लान्स के साथ Jio Cinema का कॉम्प्लिमेंट्री सब्सक्रिप्शन ऑफर करता है. वहीं नॉन जियो यूजर्स भी इस ऐप को फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं.