iPhone करेगा आपकी आवाज में बात, 15 मिनट में हो जाएगी पूरी ट्रेनिंग

iPhone करेगा आपकी आवाज में बात, 15 मिनट में हो जाएगी पूरी ट्रेनिंग

By: Aajtak.in

Apple ने इस हफ्ते कई फीचर्स को प्रीव्यू किया है. ये फीचर्स डिजाइन, विजन, हियरिंग और मोबिलिटी एक्सेसिबिलिटी से जुड़े हुए हैं. इसमें एक बेहद खास फीचर भी मौजूद है.

कई फीचर आए सामने

हम बात कर रहे हैं पर्सनल वॉयस फीचर की. ये फीचर उन यूजर्स के लिए खास होगा, जिनकी बोलने की क्षमता खत्म हो सकती है. इसकी मदद से वे एक ऐसी आवाज क्रिएट कर सकते हैं, जो उन्हें अपने जैसी लगेगी.

क्या है नया फीचर? 

इसकी मदद से यूजर्स अपने दोस्तों और घरवालों से अपनी आवाज में बातचीत कर सकेंगे. इसके लिए यूजर्स को एक टेक्स्ट प्रॉम्प्ट पढ़ना होगा.

क्या करना होगा? 

15 मिनट के इस प्रॉम्प्ट को पढ़ कर यूजर्स अपनी आवाज को भविष्य में इस्तेमाल कर सकेंगे. ये फीचर लाइव स्पीच के साथ आता है.

फ्यूचर में आएगा काम

इसे यूज करने के लिए iPhone या iPad यूजर को वो सब टाइप करना होगा, जो वे किसी से कहना चाहते हैं. इसके बाद फोन उनकी आवाज में इस बात को कह देगा.

कैसे करेगा काम? 

ऐपल का कहना है कि ये फीचर ऑन-डिवाइस मशीन लर्निंग पर काम करता है, जिससे यूजर्स की जानकारी प्राइवेट और सिक्योर रहेगी.

प्राइवेसी को कोई खतरा नहीं

ये फीचर फिलहाल बीटा वर्जन में है और कंपनी इसे अगले iOS रिलीज के साथ जोड़ सकती है. ये फीचर iOS 17 का हिस्सा होगा.

iOS 17 में मिलेगा अपडेट

इसके अलावा कंपनी Magnifier  ऐप में डिटेक्शन मोड जोड़ रहा है, जो कमजोर नजर वाले लोगों की मदद करेगा. इसकी मदद से यूजर्स किसी चीज को पहचान सकेंगे.

कई दूसरे फीचर भी हैं मौजूद

इसे यूज करने के लिए यूजर्स को अपने फोन का कैमरा उस डिवाइस की तरफ करना होगा. इसके बाद फोन उस चीज का नाम जोर से पुकारेगा.

कैसे करेगा काम?