11th Jan 2023 By: Aaj Tak Tech

16 साल पहले आया था पहला iPhone, अब इतना बदल गया

अगर आपसे पूछा जाए प्रीमियम फोन कौन सा है? काफी चांस है कि आपका जवाब आईफोन हो. 

साल 2007 में लॉन्च हुआ iPhone आज दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बना चुका है. 

करीब 16 साल पहले आया ये फोन अब काफी बदल गया है. पहले आईफोन में 3.5-इंच की टच स्क्रीन दी गई थी. 

फिर साल 2008 में 3G के साथ iPhone 3G को लॉन्च किया. ये पहले वाले आईफोन की तरह ही दिखता था.

फिर कंपनी ने iPhone 3GS को पेश किया. साल 2010 में iPhone 4 आया जबकि 2011 में iPhone 4S को पेश किया गया. 

2012 में iPhone 5 को लॉन्च किया गया. उसके बाद iPhone 5S और iPhone 5C आया. जबकि 2014 में iPhone 6 और iPhone 6 Plus को पेश किया गया. 

फिर कंपनी ने iPhone 6S और iPhone 6S प्लस को लॉन्च किया. कंपनी ने iPhone SE के साथ iPhone 7 और 7 Plus को उतारा. 

इसके बाद साल 2017 में iPhone 8 और iPhone 8 प्लस को लॉन्च किया गया. फिर आया iPhone X उसके बाद XS और XS Max. फिर iPhone XR. 

साल 2019 में आया iPhone 11, अगले साल iPhone 12. फिर iPhone 13 और साल 2022 में iPhone 14 को पेश किया गया.