Apple iPhone को लोग प्राइवेसी और सिक्योरिटी फीचर्स की वजह से पसंद करते हैं. इसमें कई खास फीचर्स भी दिए जाते हैं.
कई फीचर्स के बारे में ज्यादातर लोगों को पता नहीं होता है. इस तरह का एक फीचर मैसेज सेंड करने के बाद उसे एडिट करने का है.
Apple ने इस फीचर को iOS 16 के साथ पिछले साल जारी किया था. इसका इस्तेमाल करने के लिए आपका ऐपल डिवाइस लेटेस्ट OS पर होना जरूरी है.
आप मैसेज भेज कर दो मिनट तक उसे अनडू भी कर सकते हैं. इसके लिए आपको मैसेज बबल पर टैप करके टच करना होगा.
इसके बाद आपके सामने ऑप्शन अनडू का ऑप्शन आएगा. उस पर क्लिक कर दें. अगर रिसीवर का भी ऐपल डिवाइस लेटेस्ट OS पर है तो मैसेज अनसेंट हो जाएगा.
आप सेंड किए गए मैसेज को पांच बार तक 15 मिनट के अंदर एडिट कर सकते हैं.
इसके लिए आपको उस मैसेज को सेलेक्ट करना होगा जिसे आप एडिट करना चाहते हैं.
इसके बाद आपको मैसेज बबल पर टच और होल्ड करके रखना होगा. इसके बाद एडिट पर टैप करें. फिर आप इसमें बदलाव कर रिसेंड कर दें.
आप कोई बदलाव नहीं करना चाहते हैं तो कैंसिल पर क्लिक कर सकते हैं. हालांकि, रिसीवर को मिले मैसेज में एडिटेड का मार्क दिखेगा.