5 Nov 2024
Credit: Insta/pooja_01378
शादी का कार्ड चुनने में कई लोग बहुत समय लगाते हैं, कुछ लोग तो कार्ड भी कस्टमाइज कराते हैं. आज आपको एक ऐसे कार्ड के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इंटरनेट पर वायरल हो चुका है.
Credit: Insta/pooja_01378
इंटरनेट पर वायरल एक शादी का कार्ड के बारे में बताने जा रहे हैं. यह असल में iPhone की थीम पर तैयार किया गया है. आइए इसके बारे में जानते हैं.
Credit: Insta/pooja_01378
एक Instagram अकाउंट्स ने वीडियो पोस्ट किया, जो अचानक इंटरनेट पर वायरल हो गया.
Credit: Insta/pooja_01378
वायरल वीडियो में शादी का कार्ड iPhone डिजाइन में तैयार किया है. इसमें कपल की फोटो है, जो ऐसे लगी है जैसे आईफोन का वॉलपेपर हो.
Credit: Insta/pooja_01378
यह असल में तीन पेपर का बुकलेट है, जो एक कवर पेज से कनेक्टेड हैं.यह पूरा कार्ड iPhone जैसा लगता है, जिसे रेड रिबन से बांधा गया है.
Credit: Insta/pooja_01378
यह कार्ड तीन लेयर में अनफोल्ड होता है. अंदर की तरफ मैसेजिंग इंटरफेस का इस्तेमाल किया है, जिसमें शादी की तारीख और अन्य डिटेल्स दी हैं.
Credit: Insta/pooja_01378
इस कार्ड के अंदर फॉन्ट साइज भी iPhone के फॉन्ट का ही इस्तेमाल किया है. इससे यह और भी अट्रैक्टिव लगता है.
Credit: Insta/pooja_01378
बैक पैनल पर कैमरा डिजाइन को भी प्रिंट किया गया है, जिसकी वजह से ये बहुत ही आकर्षक लगता है. इसमें बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के डिजाइ को प्रिंट किया है.
Credit: Insta/pooja_01378
इस वीडियो को अब तक 2.93 करोड़ व्यूज हासिल हो चुके हैं. इस कार्ड पर बहुत से लोगों ने अपना रिएक्शन दिया है.
Credit: Insta/pooja_01378