30 Oct 2024
ऐपल साल 2025 की शुरुआत में iPhone SE का नया मॉडल लॉन्च कर सकता है, जो iPhone SE 2022 का सक्सेसर होगा.
लॉन्च से पहले इस फोन से जुड़ी तमाम डिटेल्स सामने आ रही हैं. लीक रिपोर्ट्स की मानें, तो ये फोन OLED डिस्प्ले के साथ आएगा, जो iPhone 14 में यूज हुआ था.
इसमें हमें एक नॉच देखने को मिलेगा. कंपनी लेटेस्ट iPhone SE में होम बटन नहीं देगी. कंपनी टच ID को फेस ID से रिप्लेस करेगी.
ये स्मार्टफोन A18 प्रोसेसर के साथ लॉन्च हो सकता है. इसमें 8GB RAM और 128GB स्टोरेज दिया जा सकता है. स्टोरेज के दूसरे ऑप्शन भी मिलेंगे.
कंपनी इस फोन में पहली बार अपना डेवलप किया मॉडम इस्तेमाल कर सकती है. इस मॉडम को TSMC प्रोड्यूस कर रही है.
इसके अलावा iPhone SE 2024 में 48MP का सिंगल रियर कैमरा और 12MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है. इसमें बड़ी बैटरी भी दी जाएगी.
डिवाइस को पावर देने के लिए 3279mAh की बैटरी दी जाएगी. इसमें 20W की चार्जिंग मिलेगी. डिवाइस वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा.
टिप्स्टर्स की मानें, तो ये फोन मार्च 2025 में लॉन्च हो सकता है. इसकी कीमत 499 डॉलर (42 हजार रुपये) से 549 डॉलर(46,200 रुपये) के बीच हो सकती है.
बता दें कि भारत में iPhone SE 2022 को कंपनी ने 43,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था. ये कीमत 64GB स्टोरेज वेरिएंट की है.