iPhone SE 4 की नई तस्वीर आई सामने, इस हफ्ते हो सकता है लॉन्च

11 Feb 2025

Apple इस हफ्ते अपना नया iPhone लॉन्च कर सकता है. हम बात कर रहे हैं iPhone SE 4 की, जिसे लेकर पिछले कुछ महीनों से लगातार लीक्स आ रही हैं.

लगातार आ रही हैं लीक्स 

माना जा रहा है कि ऐपल इस स्मार्टफोन के लेटेस्ट वर्जन में कई बड़े अपग्रेड्स करेगा. ये अपग्रेड्स परफॉर्मेंस और डिजाइन दोनों मामले में होंगे. 

मिलेंगे कई अपग्रेड्स 

इस स्मार्टफोन की एक तस्वीर भी सामने आई है, जिसे बाद में हटा लिया गया था. इस तस्वीर से फोन के डिजाइन का एक आइडिया लग जाता है. 

सामने आई नई तस्वीर 

iPhone SE 4 का फ्रंट फेस काफी हद तक iPhone 14 जैसा होगा. इसमें नॉच मिलेगा, लेकिन कंपनी इसमें डायनैमिक आईलैंड वाला फीचर नहीं देगी. 

फ्रंट फेस कैसा होगा 

ऐसा ही अरेंजमेंट हमें वॉल्यूम और पावर बटन्स पर देखने को मिलेगा. लीक फोटो में एक्शन बटन भी दिखी है. ऐसा लगता है कि कंपनी इस फोन को लेटेस्ट फीचर्स के साथ लॉन्च करेगी.

एक्शन बटन भी मिलेगा 

हालांकि, इसमें कैमरा फीचर के लिए मिलने वाली कैप्चर बटन नहीं दी जाएगी. ये हैंडसेट 6.1-inch के OLED डिस्प्ले के साथ आएगा.

क्या होंगे स्पेसिफिकेशन्स? 

इसमें Touch ID को Face ID से रिप्लेस किया जाएगा. हैंडसेट लेटेस्ट A18 चिप के साथ आएगा, जिससे मल्टी टास्किंग आसान हो जाएगी. 

दमदार प्रोसेसर मिलेगा 

स्मार्टफोन में टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट मिलेगा. स्मार्टफोन में सिंगल रियर कैमरा दिया जा सकता है, जो 48MP का होगा. वहीं फ्रंट में 12MP का कैमरा दिया जाएगा.

48MP का कैमरा मिलेगा 

फोन की कीमत पिछले वेरिएंट के आसपास ही हो सकती है. कंपनी भारत में इस फोन को 50 हजार रुपये के बजट में लॉन्च कर सकती है.

कितनी हो सकती है कीमत?