08 Feb 2025
Credit: Social Media
Apple अपना नया स्मार्टफोन जल्द ही लॉन्च कर सकता है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट की मानें, तो कंपनी अगले हफ्ते ही अपने बजट फोन को लॉन्च कर सकती है.
हम बात कर रहे हैं iPhone SE 4 की, जिसके बारे में पिछले काफी वक्त से चर्चा चल रही थी. हालांकि, ऐपल ने आधिकारिक रूप से इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है.
माना जा रहा है कि कंपनी इस स्मार्टफोन को सॉफ्ट लॉन्च कर सकती है. यानी इसके लिए किसी इवेंट का आयोजन नहीं होगा. ऐपल इस फोन को ऑनलाइन लॉन्च कर देगा.
लीक्स की मानें, तो iPhone SE 4 का फ्रंट फेस iPhone 14 जैसा होगा. यानी आपको नॉच वाला डिस्प्ले और Touch ID की जगह Face ID मिलेगी.
स्मार्टफोन में A18 प्रोसेसर दिया जा सकता है. अगर कंपनी इस प्रोसेसर का इस्तेमाल करती है, तो फोन में ऐपल इंटीलिजेंस भी मिलेगा.
इसका एक कथित वीडियो भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर सामने आया है. इस वीडियो को Majin Bu नाम के टिप्स्टर ने शेयर किया है.
Credit: Social Media
लीक वीडियो में iPhone SE 4 सिंगल रियर कैमरा और टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट के साथ नजर आ रहा है. इसमें 48MP का सिंगल रियर कैमरा मिल सकता है.
भारतीय बाजार में ये स्मार्टफोन 50 हजार रुपये के बजट में लॉन्च हो सकता है. अमेरिकी बाजार में इसकी कीमत 500 डॉलर के करीब होने की उम्मीद है.
हालांकि, कीमत को लेकर कोई ठोस जानकारी नहीं है. ऐपल ने iPhone SE 3 को 2022 में लॉन्च किया था. उम्मीद है कि कंपनी इसे जल्द अपडेट करेगी.