13 Nov 2024
ऐपल अगले साल की शुरुआत में अपनी SE सीरीज का नया फोन लॉन्च कर सकता है. कंपनी ने साल 2022 में iPhone SE 3 को लॉन्च किया था.
लीक्स की मानें, तो कंपनी 2025 की शुरुआत में iPhone SE 4 को लॉन्च करेगी, जो पिछले मॉडल के मुकाबले बहुत से अपग्रेड्स के साथ आएगा.
ये कंपनी का सबसे सस्ता फोन होगा, जिसमें Apple Intelligence का फीचर मिलेगा. अभी तक ये फीचर सिर्फ 6 मॉडल्स में ही मिल रहा है.
ऐपल इंटेलिजेंस का फीचर iPhone 15 Pro सीरीज और iPhone 16 सीरीज के सभी मॉडल्स में मिल रहा है.
कंपनी इस स्मार्टफोन को A18 चिपसेट के साथ लॉन्च करेगी. iPhone SE 3 में कंपनी ने A15 Bionic प्रोसेसर दिया था.
iPhone SE 4 में अपग्रेड Siri, राइटिंग टूल, फोटो एडिटिंग के नए फीचर्स दिए जा सकते हैं. साथ ही इसके डिजाइन में भी बदलाव होगा.
रिपोर्ट्स की मानें, तो ये फोन iPhone 14 जैसे डिजाइन के साथ लॉन्च हो सकता है. इसमें 6.1-inch का OLED डिस्प्ले मिलेगा.
टच ID को भी फेस आईडी से रिप्लेस कर दिया जाएगा. इसमें सिंगल रियर कैमरा दिया जा सकता है. वहीं फ्रंट में 12MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा.
कंपनी इस फोन को 499 डॉलर से 549 डॉलर की कीमत पर लॉन्च कर सकती है. भारत में ये फोन 50 हजार रुपये के बजट में आ सकता है.