इतने हजार हो सकती है iPhone SE 4 की कीमत, मिलेंगे दमदार फीचर्स 

13 Feb 2025

Apple जल्द ही अपना सस्ता iPhone लॉन्च कर सकता है. हम बात कर रहे हैं iPhone SE 4 की, जो इस महीने यानी फरवरी में ही लॉन्च हो सकता है.

जल्द होगा लॉन्च 

हालांकि, ऐपल ने आधिकारिक रूप से इस स्मार्टफोन की लॉन्च डेट को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है. कंपनी इसे एक सॉफ्ट लॉन्च में पेश कर सकती है. 

सॉफ्ट लॉन्च कर सकती है कंपनी

ये स्मार्टफोन दमदार फीचर्स के साथ आएगा. स्मार्टफोन का फ्रंट फेस iPhone 14 जैसा होगा. कंपनी टच ID को फेस ID से रिप्लेस कर सकती है.

टच ID होगी रिप्लेस 

इसके अलावा फोन में एक्शन बटन दिया जाएगा, जिसे आप अपने हिसाब से कस्टमाइज कर सकते हैं. ये फीचर पहली बार किसी SE मॉडल में मिलेगा. 

एक्शन बटन मिलेगा 

जहां पुराने मॉडल्स में 4.7-inch का डिस्प्ले मिलता था. वहीं अपकमिंग फोन में कंपनी 6.1-inch का OLED डिस्प्ले दे सकती है. 

बड़ी स्क्रीन मिलेगी 

ये फोन A18 प्रोसेसर के साथ लॉन्च हो सकता है, जो हाल में आई iPhone 16 सीरीज में दिया गया है. इससे आपको टॉप नॉच परफॉर्मेंस कम बजट में मिलेगी. 

दमदार प्रोसेसर मिलेगा 

iPhone SE 4 में सिंगल रियर कैमरा मिलेगा, जो 48MP का हो सकता है. वहीं फ्रंट में कंपनी 12MP सेल्फी कैमरा दे सकती है. 

नया कैमरा मिलेगा 

स्मार्टफोन टाइप-सी चार्जिंग सपोर्ट, बड़ी बैटरी और MagSafe सपोर्ट के साथ आएगा. रिपोर्ट्स की मानें, तो इस फोन में 3279mAh की बैटरी दी जाएगी. 

बड़ी बैटरी मिल सकती है 

अमेरिकी बाजार में ये फोन 499 डॉलर की कीमत पर लॉन्च हो सकता है. हालांकि, भारत में कंपनी इसे 50 हजार रुपये के बजट में लॉन्च कर सकती है.

कितनी होगी कीमत?