iphone 15 pro edit 21

iPhone पर टाइप किए ये चार कैरेक्टर्स, तो हो जाएगा क्रैश

AT SVG latest 1

23 Aug 2024

iphone 13 unsplash

iPhone से जुड़ा एक नया बग सामने आया है, जिसकी वजह से लोगों के iPhone क्रैश हो रहे हैं. इसकी वजह एक स्पेशल यूनिकोड कैरेक्टर है.

क्रैश हो रहा iPhone 

iphone 15 pro max 4

TechCrunch की रिपोर्ट के मुताबिक, एक सिक्योरिटी एक्सपर्ट ने पाया कि एक यूनिकोड को निश्चित क्रम में टाइप करने पर iPhone क्रैश हो रहा है. 

एक कोड की वजह से हो रहा क्रैश

iphone 15 pro max 2

क्रैश के बाद सीधे ऐपल का होम स्क्रीन इंटरफेस सामने आता है. ऐसा "::" कोड टाइप करने पर हो रहा है. ऐसा फोन सेटिंग या ऐप लाइब्रेरी कहीं भी लिखने पर हो रहा है. 

टाइप करना होगा ये कोड 

iphone 15 photo

इस बग की वजह से डिवाइस फ्रीज होता है और फिर रिस्टार्ट होकर सीधे लॉक स्क्रीन पर पहुंच जाता है. कुछ मामलों में स्क्रीन कुछ देर के लिए ब्लैक हो जा रही है.

क्या होता है इसे लिखने पर?

iphone 15 photo 7

अभी तक ऐपल ने इस बारे में कोई ब्यान जारी नहीं किया है. सोशल मीडिया पर तमाम यूजर्स अपना एक्सपीरियंस शेयर कर रहे हैं. 

ऐपल ने नहीं दी कोई जानकारी 

iphone 15 photo 5

कुछ लोगों का कहना है कि ऐसा तब भी हो रहा है, जब वे टेक्स्ट को कॉपी-पेस्ट कर रहे हैं. वहीं कुछ का कहना है कि उन्हें नोटिफिकेशन या मैसेज आने पर दिक्कत हो रही है. 

कॉपी-पेस्ट पर भी हो रहा असर

iphone 14 new

यानी जब कोई उन्हें इस कैरेक्टर के साथ मैसेज कर रहा है, तो उनके फोन पर ये दिक्कत नजर आ रही है. संभवतः ऐपल इस पर काम कर रहा होगा. 

मैसेज में आया तो? 

iphone 14 discount

कंपनी इस दिक्कत को दूर करने के बाद लोगों को जानकारी दे सकती है. हम लोगों को यही सलाह देंगे कि इस कोड को कॉपी-पेस्ट ना करें.

ना करें ट्राई 

iphone 14 and 13

साथ ही इस कोड के साथ आने वाले मैसेज से भी इंटरैक्ट ना करें. iPhone में ऐसा क्यों हो रहा है इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है.

किस वजह से हो रहा ऐसा?