23 Aug 2024
iPhone से जुड़ा एक नया बग सामने आया है, जिसकी वजह से लोगों के iPhone क्रैश हो रहे हैं. इसकी वजह एक स्पेशल यूनिकोड कैरेक्टर है.
TechCrunch की रिपोर्ट के मुताबिक, एक सिक्योरिटी एक्सपर्ट ने पाया कि एक यूनिकोड को निश्चित क्रम में टाइप करने पर iPhone क्रैश हो रहा है.
क्रैश के बाद सीधे ऐपल का होम स्क्रीन इंटरफेस सामने आता है. ऐसा "::" कोड टाइप करने पर हो रहा है. ऐसा फोन सेटिंग या ऐप लाइब्रेरी कहीं भी लिखने पर हो रहा है.
इस बग की वजह से डिवाइस फ्रीज होता है और फिर रिस्टार्ट होकर सीधे लॉक स्क्रीन पर पहुंच जाता है. कुछ मामलों में स्क्रीन कुछ देर के लिए ब्लैक हो जा रही है.
अभी तक ऐपल ने इस बारे में कोई ब्यान जारी नहीं किया है. सोशल मीडिया पर तमाम यूजर्स अपना एक्सपीरियंस शेयर कर रहे हैं.
कुछ लोगों का कहना है कि ऐसा तब भी हो रहा है, जब वे टेक्स्ट को कॉपी-पेस्ट कर रहे हैं. वहीं कुछ का कहना है कि उन्हें नोटिफिकेशन या मैसेज आने पर दिक्कत हो रही है.
यानी जब कोई उन्हें इस कैरेक्टर के साथ मैसेज कर रहा है, तो उनके फोन पर ये दिक्कत नजर आ रही है. संभवतः ऐपल इस पर काम कर रहा होगा.
कंपनी इस दिक्कत को दूर करने के बाद लोगों को जानकारी दे सकती है. हम लोगों को यही सलाह देंगे कि इस कोड को कॉपी-पेस्ट ना करें.
साथ ही इस कोड के साथ आने वाले मैसेज से भी इंटरैक्ट ना करें. iPhone में ऐसा क्यों हो रहा है इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है.