सेकेंड हैंड मार्केट में पॉपुलर है iPhone, इस ब्रांड्स का है दूसरा नंबर

14 OCT 2024

भारत में सेकेंड हैंड स्मार्टफोन्स तेजी से बढ़ रहा है. इस मार्केट में प्रीमियम फोन्स की डिमांड काफी ज्यादा है, जिसमें iPhone के विभिन्न मॉडल शामिल हैं. 

सेकेंड हैंड फोन्स की डिमांड 

IDC रिपोर्ट के मुताबिक हर साल भारत में 145-150 मिलियन नए स्मार्टफोन बेचे जाते हैं. यह चीन के बाद दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन बाजार है.

दुनिया का दूसरा बड़ा बाजार

सेकेंड हैंड फोन्स की मांग बढ़ने की एक बड़ी वजह भारत में कम लोगों के पास 5G फोन होना है. 65 करोड़ स्मार्टफोन यूजर में एक तिहाई लोगों के पास ही 5G फोन है.

बड़ी संख्या में हैं 4G फोन यूजर

IDC की रिपोर्ट के मुताबिक, बड़ी संख्या में लोग अभी भी 4G स्मार्टफोन्स का इस्तेमाल करते हैं. इसकी वजह से ही सेकेंड हैंड फोन्स की मांग बढ़ रही है. 

5G फोन की कमी

भारतीय बाजार में पिछले कुछ सालों में ऐपल की ग्रोथ हुई है. कंपनी सेकेंड हैंड मार्केट में भी काफी पॉपुलर है और सबसे बड़ा ब्रांड है. 

पॉपुलर हैं iPhones 

सेकेंड हैंड फोन के बाजार में Apple सबसे बड़ा ब्रांड है. इसकी बाजार हिस्सेदारी 25 फीसदी से ज्यादा है.

Apple सबसे आगे

Apple के बाद सेकेंड हैंड फोन बाजार में Xiaomi और Samsung का दबदबा है. ये तीनों कंपनियों का सेकेंड हैंड बाजार के 67% हिस्से पर कब्जा है.

Xiaomi और Samsung

भारतीय बाजार में ज्यादातर सेकेंड हैंड स्मार्टफोन की सेल Cashify, Budlii, Instacash और दूसरे ब्रांड्स के जरिए होती है.

स्टार्टअप के जरिए बढ़ी डिमांड