2 Feb, 2023 By: Aaj Tak Tech

खराब नेटवर्क में भी होगी अच्छे से बात, बस फोन में ऑन कर दें ये सेटिंग

मोबाइल नेटवर्क की वजह से कई लोग काफी परेशान रहते हैं. इसके कारण कॉल पर सही से बात नहीं हो पाती है. 

इस दिक्कत को आप काफी आसानी से दूर कर सकते हैं. इसके लिए एंड्रॉयड और iPhone के लिए एक फीचर मिलता है. 

हम यहां बात कर रहे हैं Wi-Fi Calling फीचर की. इससे खराब नेटवर्क में भी ठीक से बातचीत होगी. 

जैसा की नाम से ही साफ है इसके लिए आपके घर में Wi-Fi का होना जरूरी है. ये Wi-Fi की मदद से बेहतर कनेक्टिविटी देता है. 

अगर आप iPhone यूजर हैं, तो सबसे पहले आपको अपने फोन की सेटिंग में जाना होगा. यहां आप को Mobile Data सेक्शन पर क्लिक करना होगा. 

फिर आपको Wi-Fi Calling का ऑप्शन मिलेगा. इस पर आपको क्लिक करना होगा. इसे आपको एनेबल करना होगा. 

अगर आप Android यूजर हैं, तो आपको अपने स्मार्टफोन की सेटिंग में जाना होगा. यहां आपको Network & Internet के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.

अब आपके सामने Wi-Fi Preferences  का ऑप्शन मिलेगा, जिस पर क्लिक के आपको Advanced के विकल्प पर जाना होगा.

यहां से आप Wi-Fi Calling के ऑप्शन को इनेबल कर सकते हैं. अलग-अलग फोन में UI की वजह से ये ऑप्शन अलग-अलग हो सकता है.