13 Aug 2025
Credit: ITG
Apple अपनी iPhone 17 सीरीज को अगले महीने लॉन्च करने वाला है, जबकि Google Pixel 10 सीरीज इस महीने ही लॉन्च होने वाली है.
Credit: ITG
दोनों ही स्मार्टफोन्स में फीचर्स को लेकर कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. इनसे जुड़ी लीक्स भी लगातार सामने आ रही हैं.
Credit: ITG
iPhone 17 सीरीज में कंपनी चार नए फोन्स लॉन्च करेगी, जिसमें iPhone 17, 17 Air, 17 Pro और 17 Pro Max शामिल होंगे.
Credit: ITG
वहीं Pixel 10 सीरीज की बात करें, तो इसमें Pixel 10, 10 Pro, 10 Pro XL और Pixel Fold लॉन्च हो सकते हैं.
Credit: Google
iPhone 17 सीरीज में A19 प्रो प्रोसेसर मिलेगा, जबकि Pixel 10 सीरीज Google Tensor G5 प्रोसेसर के साथ आएगी.
Credit: ITG
दोनों ही फोन सीरीज में कैमरा अपग्रेड देखने को मिल सकते हैं. iPhone 17 सीरीज में बेहतर फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है.
Credit: ITG
कंपनी 12MP के कैमरा को अपग्रेड करके 24MP कर सकती है. वहीं प्रो मैक्स वर्जन में भी 48MP के तीन कैमरा दिए जा सकते हैं.
Credit: ITG
वहीं iPhone 17 और iPhone 17 Air में 48MP का रियर कैमरा दिया जाएगा. Air वर्जन में सिंगल कैमरा मिलेगा.
Credit: X/Leak Render
Pixel 10 सीरीज की बात करें, तो इसमें भी 48MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा. इसके 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल और 10.5MP का टेलीफोटो लेंस मिलेगा.
Credit: Google
वहीं फ्रंट में कंपनी 10.5MP का सेल्फी कैमरा दे सकती है. गूगल के फोन्स में इस बार कैमरा और डिजाइन में कोई खास बदलाव नहीं देखने को मिलेगा.
Credit: ITG
हालांकि, iPhone 17 और Pixel 10 सीरीज में मुख्य टक्कर कैमरा और प्रोसेसर की नहीं बल्कि AI फीचर्स की होगी.
Credit: Google