iPhone 17 vs Pixel 10: क्या इस बार बाजी पलट पाएगा Google?

13 Aug 2025

Credit: ITG

Apple अपनी iPhone 17 सीरीज को अगले महीने लॉन्च करने वाला है, जबकि Google Pixel 10 सीरीज इस महीने ही लॉन्च होने वाली है. 

जल्द होने वाले हैं लॉन्च

Credit: ITG

दोनों ही स्मार्टफोन्स में फीचर्स को लेकर कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. इनसे जुड़ी लीक्स भी लगातार सामने आ रही हैं. 

कई लीक्स आ चुकी हैं सामने 

Credit: ITG

iPhone 17 सीरीज में कंपनी चार नए फोन्स लॉन्च करेगी, जिसमें iPhone 17, 17 Air, 17 Pro और 17 Pro Max शामिल होंगे. 

चार नए iPhone होंगे लॉन्च 

Credit: ITG

वहीं Pixel 10 सीरीज की बात करें, तो इसमें Pixel 10, 10 Pro, 10 Pro XL और Pixel Fold लॉन्च हो सकते हैं. 

Pixel 10 सीरीज में कितने फोन?

Credit: Google

iPhone 17 सीरीज में A19 प्रो प्रोसेसर मिलेगा, जबकि Pixel 10 सीरीज Google Tensor G5 प्रोसेसर के साथ आएगी.

दमदार प्रोसेसर मिलेंगे 

Credit: ITG

दोनों ही फोन सीरीज में कैमरा अपग्रेड देखने को मिल सकते हैं. iPhone 17 सीरीज में बेहतर फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है. 

बेहतर फ्रंट कैमरा मिलेगा 

Credit: ITG

कंपनी 12MP के कैमरा को अपग्रेड करके 24MP कर सकती है. वहीं प्रो मैक्स वर्जन में भी 48MP के तीन कैमरा दिए जा सकते हैं. 

iPhone में होगा बदलाव 

Credit: ITG

वहीं iPhone 17 और iPhone 17 Air में 48MP का रियर कैमरा दिया जाएगा. Air वर्जन में सिंगल कैमरा मिलेगा. 

सिंगल रियर कैमरा मिलेगा 

Credit: X/Leak Render

Pixel 10 सीरीज की बात करें, तो इसमें भी 48MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा. इसके 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल और 10.5MP का टेलीफोटो लेंस मिलेगा. 

Pixel में क्या होगा खास? 

Credit: Google

वहीं फ्रंट में कंपनी 10.5MP का सेल्फी कैमरा दे सकती है. गूगल के फोन्स में इस बार कैमरा और डिजाइन में कोई खास बदलाव नहीं देखने को मिलेगा.

डिजाइन में बदलाव नहीं होगा 

Credit: ITG

हालांकि, iPhone 17 और Pixel 10 सीरीज में मुख्य टक्कर कैमरा और प्रोसेसर की नहीं बल्कि AI फीचर्स की होगी. 

AI होगा गेम चेंजर 

Credit: Google