iPhone 17 में होंगे कई पावरफुल फीचर्स,  नजर आएंगे ये टॉप अपग्रेड्स

11 Nov 2024

Apple भारत समेत दुनिया के कई देशों के लिए iPhone 16 को लॉन्च कर चुका है. इसकी सेल भी शुरू हो चुकी है. कंपनी ने iPhone 17 को लेकर भी काम शुरू कर दिया है. 

iPhone 17 में कई अपग्रेड्स  

यहां आज आपको iPhone 17 के कुछ खास फीचर्स को लेकर बताने जा रहे हैं. अब तक इस हैंडसेट्स को लेकर कई डिटेल्स सामने आ चुकी है, जिसमें से कुछ लीक्स डिटेल्स हैं.  नोट सभी फोटो iPhone 16 की हैं.

ऐसे होंगे नए फीचर्स

iPhone 17 के अंदर यूजर्स को स्लिम डिजाइन देखने को मिल सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हैंडसेट का नाम iPhone 17 Air होगा, जो iPhone 17 Plus को रिप्लेस करेगा. 

मिलेगा स्लिम डिजाइन 

iPhone 17 लाइनअप के अंदर कंपनी को डिस्प्ले साइज के नए ऑप्शन देखने को मिल सकते हैं. iPhone 17 में iPhone 16 की तुलना में बड़ी डिस्प्ले देखने को मिल सकती है.

मिलेंगे नए डिस्प्ले साइज 

iPhone 17 लाइनअप के तहत आने वाले सभी मॉडल्स के अंदर यूजर्स को ProMotion डिस्प्ले देखने को मिलेगा. इसकी मदद से यूजर्स को स्मूद स्क्रोलिंग और ऑलवेज ऑन डिस्प्ले का फीचर मिलता है. 

बेहतर होगा डिस्प्ले 

iPhone 17 Pro मॉडल्स के अंदर कैमरा सेटअप अपग्रेड हो सकता है. यहां सेकेंडरी कैमरा 48MP Telephoto कैमरा के साथ दस्तक देगा, इसकी मदद से हाई क्वालिटी जूम मिलेगा. 

कैमरा होगा अपग्रेड 

iPhone 17 के अंदर यूजर को 24MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है. इसकी मदद से यूजर्स को हाई रेजोल्यूशन पिक्चर और वीडियो क्वालिटी मिलेगी. 

हाई रेजोल्यूशन सेल्फी कैमरा 

iPhone 17 मॉडल्स में iPhone 16 सीरीज की तुलना में ज्यादा रैम मिल सकती है. iPhone 16 में जहां 8GB तक रैम दी गई है, वहीं iPhone 17 Pro मॉडल्स में 12GB Ram तक मिल सकती है.

मिलेगा ज्यादा रैम

Apple के iPhone 17 लाइनअप में न्यू A19 चिप देखने को मिल सकती है, जो 3nm पर प्रोसेस करेगी. इसकी मदद से यूजर्स को स्मूद एक्सपीरियंस मिलेगा. 

मिलेगी न्यू A19 चिप