25 July 2025
Credit: AppleHub/X
iPhone 17 सीरीज जल्द ही लॉन्च होने वाली है. इस सीरीज में कंपनी चार फोन्स- iPhone 17, 17 Air, 17 Pro और 17 Pro Max को लॉन्च कर सकती है.
Credit: AppleHub/X
उम्मीद है कि कंपनी इन फोन्स को सितंबर 2025 में लॉन्च कर सकती है. लॉन्च से पहले iPhones की बहुत सी डिटेल्स लीक होती हैं.
Credit: AppleHub/X
इसी क्रम में iPhone 17 सीरीज की कीमत लीक हुई है. ये कीमत भारतीय बाजार के लिए है, जिससे हम अंदाजा लगा सकते हैं कि ये फोन्स कितने में आएंगे.
Credit: AppleHub/X
लीक्स की मानें, तो iPhone 17 को कंपनी iPhone 16 वाली कीमत पर ही लॉन्च कर सकती है. यानी ये फोन 79,900 रुपये में लॉन्च होगा.
Credit: AppleHub/X
कुछ रिपोर्ट्स में ये भी कहा जा रहा है कि कंपनी इस बार फोन्स की कीमत बढ़ा सकती है. ब्रांड इसे 89,900 रुपये की शुरुआती प्राइस पर लॉन्च कर सकता है.
Credit: AppleHub/X
iPhone 17 Air को कंपनी पतले डिजाइन के साथ लॉन्च करेगी. इसका मुकाबला Samsung Galaxy S35 Edge से होगा.
Credit: AppleHub/X
लीक्स की मानें, तो ब्रांड इस फोन को 90 हजार रुपये की कीमत पर लॉन्च कर सकता है. इसमें कुछ फीचर्स में कटौती की जा सकती है.
Credit: AppleHub/X
संभव है कि कंपनी स्टैंडर्ड वेरिएंट्स की कीमत ना बढ़ाए. प्राइस हाइक हमें प्रो वेरिएंट्स में ही देखने को मिले.
Credit: AppleHub/X
iPhone 17 Pro को कंपनी 1,45,000 रुपये की शुरुआती कीमत पर जबकि iPhone 17 Pro Max को 1,64,900 रुपये में लॉन्च कर सकती है.
Credit: AppleHub/X