iPhone 17 सीरीज की कीमत लीक, इतने रुपये में हो सकती है लॉन्च 

29 Aug 2025

Credit: ITG

iPhone 17 सीरीज अगले महीने लॉन्च होने वाली है. इस सीरीज में ब्रांड चार फोन्स- iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max लॉन्च कर सकता है.

चार फोन होंगे लॉन्च 

Credit: ITG

ये सभी फोन्स 9 सितंबर को लॉन्च होने वाले हैं. कंपनी इस बार अपने हैंडसेट में कई बदलाव कर सकती है, जिसके बारे में कई रिपोर्ट्स में जानकारी आ चुकी है.

लीक हुए हैं फीचर्स 

Credit: ITG

हाल में ही इसकी कीमत भी लीक हुई है. रिपोर्ट्स की मानें तो ब्रांड इस बार अपने हैंडसेट की कीमतों में इजाफा कर सकता है. 

इस बार कीमत होगी ज्यादा 

Credit: ITG

पिछले कई साल से ऐपल अपने एंट्री लेवल स्मार्टफोन की कीमत 799 डॉलर या ₹79,990 बनाए हुए है, लेकिन इस बार कीमत में बदलाव हो सकता है. 

कई साल से नहीं हुआ इजाफा

Credit: ITG

कंपनी अपने फोन की कीमत 50 डॉलर तक बढ़ा सकती है. इस स्थिति में iPhone 17 की कीमत 849 डॉलर या 84,990 रुपये से शुरू होगी. 

iPhone 17 की कीमत 

Credit: ITG

वहीं प्रो मॉडल्स की बात करें, तो इनकी कीमत भी बढ़ सकती है. iPhone 17 Pro को कंपनी 1,049 डॉलर या 1,24,990 रुपये में लॉन्च कर सकती है. 

प्रो मॉडल की कीमत भी बढ़ेगी 

Credit: ITG

ध्यान रहे कि iPhone 16 Pro को कंपनी ने 999 डॉलर की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था. प्रो मैक्स की कीमत 1.5 लाख रुपये से शुरू हो सकती है. 

खर्च करने होंगे ज्यादा पैसे 

Credit: ITG

हालांकि, ये ऐपल प्रोडक्ट्स की आधिकारिक कीमत नहीं है. कंपनी इन स्मार्टफोन्स की आधिकारिक कीमत का खुलासा 9 सितंबर को करेगी. 

9 सितंबर को होंगे लॉन्च 

Credit: ITG

9 सितंबर को कंपनी चार नए iPhones के साथ नई वॉच और एयरबड्स भी लॉन्च करेगी. इस इवेंट को आप ऐपल की वेबसाइट, ऐपल टीवी और यूट्यूब पर लाइव देख सकेंगे.

कहां देख पाएंगे इवेंट 

Credit: ITG