iPhone 17 की लॉन्च डेट कन्फर्म, आएगा ऐपल का खास फोन

27 Aug 2025

Credit: ITG

ऐपल ने iPhone 17 सीरीज की लॉन्च डेट का ऐलान कर दिया है. कंपनी का अपकमिंग हार्डवेयर इवेंट अगले महीने की शुरुआत में होगा. 

लॉन्च डेट से उठा पर्दा 

Credit: Unsplash

कंपनी का Awe Dropping इवेंट सितंबर महीने की दूसरे हफ्ते में हो रहा है. इस इवेंट में कंपनी iPhone 17 लाइनअप को लॉन्च करेगी. 

अगले महीने होगा इवेंट 

Credit: ITG

इसके अलावा कंपनी AirPods Pro और Apple Watch Ultra 3 को भी इस इवेंट ही लॉन्च कर सकती है. ये इवेंट 9 सितंबर को होगा. 

किस तारीख को है इवेंट? 

Credit: ITG

इस बार के इवेंट के लिए कंपनी ने एक चमकता हुआ Apple लोगो चुना है. iPhone 17 सीरीज में ब्रांड चार फोन्स को लॉन्च कर सकता है. 

चमकता हुआ लोगो दिख रहा 

Credit: Apple

कंपनी iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max को लॉन्च कर सकती है.

चार फोन होंगे लॉन्च 

Credit: ITG

iPhone 17 Air इस सीरीज का नया और सबसे खास फोन होगा, जो प्लस वेरिएंट को रिप्लेस करेगा. ये ब्रांड का अब तक का सबसे पतला फोन होगा.

Air होगा इंट्रोड्यूस 

Credit: ITG

iPhone 17 सीरीज A19 / A19 Pro प्रोसेसर के साथ आ सकती है. कंपनी इस बार सभी मॉडल्स में ProMotion डिस्प्ले दे सकती है. 

मिलेगा दमदार प्रोसेसर 

Credit: ITG

इसके अलावा कंपनी Apple Watch Series 11, Apple Watch Ultra 3 और Apple Watch SE 3 को भी इवेंट में लॉन्च कर सकती है.

वॉच भी होगी लॉन्च 

Credit: ITG

भारतीय समय अनुसार ऐपल का ये इवेंट 9 सितंबर की रात 10.30 बजे शुरू होगा, जिसे आप कंपनी की वेबसाइट पर लाइव देख सकते हैं.

कहां देख पाएंगे लाइव

Credit: ITG