27 Aug 2025
Credit: ITG
ऐपल ने iPhone 17 सीरीज की लॉन्च डेट का ऐलान कर दिया है. कंपनी का अपकमिंग हार्डवेयर इवेंट अगले महीने की शुरुआत में होगा.
Credit: Unsplash
कंपनी का Awe Dropping इवेंट सितंबर महीने की दूसरे हफ्ते में हो रहा है. इस इवेंट में कंपनी iPhone 17 लाइनअप को लॉन्च करेगी.
Credit: ITG
इसके अलावा कंपनी AirPods Pro और Apple Watch Ultra 3 को भी इस इवेंट ही लॉन्च कर सकती है. ये इवेंट 9 सितंबर को होगा.
Credit: ITG
इस बार के इवेंट के लिए कंपनी ने एक चमकता हुआ Apple लोगो चुना है. iPhone 17 सीरीज में ब्रांड चार फोन्स को लॉन्च कर सकता है.
Credit: Apple
कंपनी iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max को लॉन्च कर सकती है.
Credit: ITG
iPhone 17 Air इस सीरीज का नया और सबसे खास फोन होगा, जो प्लस वेरिएंट को रिप्लेस करेगा. ये ब्रांड का अब तक का सबसे पतला फोन होगा.
Credit: ITG
iPhone 17 सीरीज A19 / A19 Pro प्रोसेसर के साथ आ सकती है. कंपनी इस बार सभी मॉडल्स में ProMotion डिस्प्ले दे सकती है.
Credit: ITG
इसके अलावा कंपनी Apple Watch Series 11, Apple Watch Ultra 3 और Apple Watch SE 3 को भी इवेंट में लॉन्च कर सकती है.
Credit: ITG
भारतीय समय अनुसार ऐपल का ये इवेंट 9 सितंबर की रात 10.30 बजे शुरू होगा, जिसे आप कंपनी की वेबसाइट पर लाइव देख सकते हैं.
Credit: ITG