चीन को झटका, भारत में पहले शुरू होगा iPhone 17 प्रोडक्शन- रिपोर्ट

30 Oct 2024

ऐपल iPhone 17 की अर्ली मैन्युफैक्टरिंग शुरू करने वाला है. रिपोर्ट्स की मानें तो इसकी शुरुआती मैन्युफैक्चरिंग भारत की फैक्टरी में होगी.

शुरू होने वाली है मैन्युफैक्चरिंग 

संभवतः ये पहला मौका होगा जब ऐपल चीन के बाहर प्रोडक्ट डेवलपमेंट करेगा. पिछले कुछ सालों से ऐपल चीन से बाहर अपनी मैन्युफैक्चरिंग को शिफ्ट कर रहा है.

पहली बार होगा ऐसा 

ऐपल भारत और वियतनाम में अपनी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स बढ़ा रहा है, जिससे उसकी चीन पर निर्भरता कम हो सके. 

चीन के बाहर हो रही असेंबली 

9to5 Mac की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी भारत की किसी फैक्टरी में शुरुआती मैन्युफैक्चरिंग पर काम कर रही है. 

भारत में हो रहा है काम 

NPI (न्यू प्रोडक्ट इंट्रोडक्शन) प्रॉसेस में ऐपल इक्विपमेंट्स को टेस्ट कर रही है, जिससे फोन के हार्डवेयर को मास प्रोडक्शन से पहले अपग्रेड किया जा सके. 

NPI प्रॉसेस हुआ शुरू 

नवंबर 2023 में TF सिक्योरिटीज के इंटरनेशन एनालिस्ट Ming-Chi Kuo ने इस बात का अंदाजा लगाया था कि कंपनी चीन की जगह भारत में अर्ली डेवलपमेंट शुरू करेगी. 

पहले ही लगाया था अंदाजा 

ऐपल अपने लेटेस्ट फोन्स का निर्माण भारत के साथ दूसरे देशों में भी करता है. हालांकि, भारत में NPI शुरू करना की वजह इसकी जटिल प्रक्रिया हो सकती है. 

भारत में ही क्यों किया शुरू? 

कंपनी सामान्यतः अक्टूबर से मई तक चीन में NPI करती थी. ऐपल भारत में अपने स्मार्टफोन्स की मैन्युफैक्चरिंग 2017 में iPhone SE से की थी. 

चीन में होता था NPI 

हालांकि, ऐपल अब भारत में अपने लेटेस्ट फोन्स के साथ ही प्रो मॉडल्स की भी असेंबली कर रहा है. कंपनी चीन पर अपनी निर्भरता कम कर रही है.

भारत में प्रो मॉडल्स भी बन रहे