Apple iPhone AirITG 1732597500089

iPhone 17 Air से गायब हो सकता है ये ऑप्शन, चीन पहले से कर रहा है विरोध

AT SVG latest 1

26  Nov 2024

iPhone 16 7

Apple अगले साल अपनी iPhone 17 सीरीज से पर्दा उठाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, iPhone 17 Air को भी लॉन्च किया जाएगा. ये सभी फोटो सांकेतिक हैं. 

iPhone 17 Air देगा दस्तक ? 

iphone 16 pro image 7

iPhone 17 Air को लेकर अब तक कई लीक्स रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं, जिसमें कई दावे किए गए हैं. 

कई रिपोर्ट्स आईं सामने

iphone 16 pro image 5

iPhone 17 Air को काफी स्लिम बनाने का काम किया जा रहा है. इस हैंडसेट में SIM TRAY को रिमूव किया जा सकता है. ऐसे में इस हैंडसेट के अंदर E-SIM का सपोर्ट होगा, जबकि इस फीचर का चीन विरोध करता रहा है. 

होगा बेहद स्लिम वेरिएंट

cropped iPhone 16 22

अमेरिका में Apple पहले ही iPhone 14 के साथ इस ट्रेंड की शुरुआत कर चुका है, हालांकि चीन इस ट्रेंड को नकारता रहा है, वह फिजिकल सिम ट्रे का सपोर्ट करता है. 

चीन नहीं करता E-SIश का सपोर्ट

Apple Sale ipHONE 16

चीन E-SIM  तकनीक की तुलना में फिजिकल सिम ट्रे को सपोर्ट करता है. ऐसे में वहां E-SIM अपनाने की गति बहुत ही धीमी है. E-SIM को देने में ज्यादा खर्चा आता है और सस्ते फोन में ये सपोर्ट नहीं मिलता है. 

चीन को क्यों नहीं है पसंद? 

iPhone 16 1

SIM Tray के बिना iPhone को कुछ ही देशों के लिए लॉन्च किया जाएगा, वो कौन से देश होंगे उसको लेकर कोई डिटेल्स शेयर नहीं की है. 

कुछ देशों में होगा लॉन्च  

iPhone 16 3

Apple की तरफ से पहले ही E-SIM को फिजिकल सिम की तुलना में ज्यादा सेफ बताया जाता है.

Apple बताता है ज्यादा सेफ

iPhone 16 1 1

iPhone 17 Air के स्पेसिफिकेशन्स को लीक सामने आ चुका है. इस हैंडसेट में 6.1-inch के डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट्स मिलता है.

ऐसी होगी डिस्प्ले

iPhone 16 7

iPhone 17 Air में A18 चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसमें बेहतर एनर्जी एफिशिएंसी भी मिलेगी. 

ये हो सकता है प्रोसेसर 

iphone 16 pro image 5

iPhone 17 Air में 48-megapixel का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है. इसमें बेहतर ऑप्टीकल जूम भी मिलेगा. 

ऐसा मिलेगा कैमरा सेटअप