26 Nov 2024
Apple अगले साल अपनी iPhone 17 सीरीज से पर्दा उठाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, iPhone 17 Air को भी लॉन्च किया जाएगा. ये सभी फोटो सांकेतिक हैं.
iPhone 17 Air को लेकर अब तक कई लीक्स रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं, जिसमें कई दावे किए गए हैं.
iPhone 17 Air को काफी स्लिम बनाने का काम किया जा रहा है. इस हैंडसेट में SIM TRAY को रिमूव किया जा सकता है. ऐसे में इस हैंडसेट के अंदर E-SIM का सपोर्ट होगा, जबकि इस फीचर का चीन विरोध करता रहा है.
अमेरिका में Apple पहले ही iPhone 14 के साथ इस ट्रेंड की शुरुआत कर चुका है, हालांकि चीन इस ट्रेंड को नकारता रहा है, वह फिजिकल सिम ट्रे का सपोर्ट करता है.
चीन E-SIM तकनीक की तुलना में फिजिकल सिम ट्रे को सपोर्ट करता है. ऐसे में वहां E-SIM अपनाने की गति बहुत ही धीमी है. E-SIM को देने में ज्यादा खर्चा आता है और सस्ते फोन में ये सपोर्ट नहीं मिलता है.
SIM Tray के बिना iPhone को कुछ ही देशों के लिए लॉन्च किया जाएगा, वो कौन से देश होंगे उसको लेकर कोई डिटेल्स शेयर नहीं की है.
Apple की तरफ से पहले ही E-SIM को फिजिकल सिम की तुलना में ज्यादा सेफ बताया जाता है.
iPhone 17 Air के स्पेसिफिकेशन्स को लीक सामने आ चुका है. इस हैंडसेट में 6.1-inch के डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट्स मिलता है.
iPhone 17 Air में A18 चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसमें बेहतर एनर्जी एफिशिएंसी भी मिलेगी.
iPhone 17 Air में 48-megapixel का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है. इसमें बेहतर ऑप्टीकल जूम भी मिलेगा.