iPhone 16e को सस्ते में खरीदने का मौका, Flipkart पर है डिस्काउंट

18 July 2025

Credit: Apple

नया फोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो iPhone 16e पर शानदार ऑफर मिल रहा है. इस ऑफर का आप फायदा उठा सकते हैं.

शानदार ऑफर मिल रहा है 

Credit: Apple

ऐपल ने इस फोन को 2025 की शुरुआत में लॉन्च किया था, जो अब डिस्काउंट पर मिल रहा है. ये डिस्काउंट Flipkart पर है.

Flipkart पर है ऑफर 

Credit: Apple

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर ये स्मार्टफोन 54,900 रुपये में लिस्ट है. कंपनी ने इस फोन को 59,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था.

कितने में मिल रहा है फोन? 

Credit: Apple

यानी इस पर 5000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है. इसके अलाव कंपनी 4000 रुपये का बैंक डिस्काउंट भी ऑफर कर रही है.

बैंक डिस्काउंट मिल रहा है

Credit: Apple

ये ऑफर ICICI बैंक, कोटक बैंक, SBI और दूसरे बैंक्स के क्रेडिट व डेबिट कार्ड पर मिल रहा है. यानी आप फोन को 50,900 रुपये में खरीद सकते हैं.

कितने में खरीद सकते हैं? 

Credit: Apple

ये स्मार्टफोन पर 9000 रुपये की सीधी बचत है. महज 5 महीने पहले लॉन्च हुए iPhone पर 9 हजार रुपये की बचत एक अच्छा ऑफर है.

9 हजार की बचत हो सकती है 

Credit: Apple

स्मार्टफोन 6.1-inch के Super Retina XDR डिस्प्ले के साथ आता है. इसमें A18 प्रोसेसर मिलता है. फोन लेटेस्ट iOS पर काम करता है.

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

Credit: Apple

इसमें 48MP का सिंगल रियर कैमरा दिया जाता है. वहीं फ्रंट में कंपनी ने 12MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. फोन 128GB स्टोरेज के शुरुआती ऑप्शन में आता है.

48MP का कैमरा मिलेगा 

Credit: Apple

इसे आप 256GB और 512GB स्टोरेज में भी खरीद सकते हैं. वहीं फोन सिर्फ दो कलर ऑप्शन- ब्लैक और वॉइट में आता है.

दो कलर ऑप्शन मिलता है

Credit: Apple