Apple iPhone 16e hero GEO 250219ITG 1740393710369

सस्ते में मिल रहा iPhone 16e, इतने हजार का है डिस्काउंट 

AT SVG latest 1

23 Apr 2025

Apple iPhone 16e iOS 18 customized icons 250219ITG 1740393717028

नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो iPhone 16e पर आकर्षक डील मिल रही है. 

मिल रही आकर्षक डील 

Apple iPhone 16e color lineup back 250219ITG 1740393707820

इस फोन को आप कई हजार रुपये के डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं. iPhone 16e को कंपनी ने इस साल की शुरुआत में ही लॉन्च किया था.

कई हजार का है डिस्काउंट 

Apple iPhone 16e Apple Intelligence Image Playground 250219ITG 1740393704675

हैंडसेट 59,900 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ था, जो 128GB स्टोरेज वेरिएंट की है. विजय सेल्स पर ये फोन 56,900 रुपये की कीमत पर लिस्ट है. 

कितने रुपये है कीमत? 

Apple iPhone 16e 2 up GEO 250219ITG 1740393700673

इस पर 4000 रुपये का बैंक डिस्काउंट मिल रहा है. इस ऑफर के बाद 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत घटकर 52,900 रुपये हो जाती है. 

बैंक डिस्काउंट भी मिल रहा है 

Apple iPhone 16e Apple Intelligence Genmoji 250219ITG 1740393702720

वहीं Amazon पर ये फोन 56,790 रुपये की कीमत पर लिस्ट है. इस पर भी आपको 4000 रुपये का बैंक डिस्काउंट मिल रहा है. 

Amazon पर भी है डील 

iPhone 16eITG 1740127749849

इस प्लेटफॉर्म पर बैंक डिस्काउंट के बाद फोन की कीमत घटकर 52,790 रुपये हो जाती है. इस फोन को आप ब्लैक और वॉइट कलर में खरीद सकते हैं. 

दो कलर ऑप्शन मिलता है 

iPhone 16e 7ITG 1740127747927

स्मार्टफोन के 256GB स्टोरेज वेरिएंट को आप डिस्काउंट के बाद 62,900 रुपये में खरीद सकते हैं. जबकि 512GB स्टोरेज वेरिएंट 81,400 रुपये में मिलेगा. 

सभी वेरिएंट्स पर है ऑफर 

iPhone 16e 6ITG 1740127745906

iPhone 16e में 6.1-inch का Super Retina XDR डिस्प्ले मिलता है. स्मार्टफोन A18 प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें आपको लेटेस्ट iOS मिलेगा. 

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

iPhone 16e 3ITG 1740127739898

फोन में सिंगल रियर कैमरा दिया गया है, जो 48MP का है. वहीं फ्रंट में कंपनी ने 12MP का सेल्फी कैमरा दिया है. इसमें आपको एक्शन बटन भी मिलता है.

48MP का कैमरा मिलता है