06 Sep 2024
Apple अगले हफ्ते की शुरुआत यानी सोमवार को अपने नए iPhones लॉन्च करने वाला है. कंपनी 9 सितंबर को iPhone 16 सीरीज लॉन्च करेगी.
Credit: X/Majin Bu
लॉन्च से पहले इस सीरीज से जुड़ी कई लीक रिपोर्ट्स आ रही हैं. रिपोर्ट्स में इसकी कीमत की भी जानकारी दी गई है. भारत, चीन और अमेरिका में इस सीरीज की कीमत लीक हुई है.
Credit: X/Majin Bu
iPhone 16 की कीमत भारत में 79,900 रुपये से शुरू हो सकती है. वहीं अमेरिका में 799 डॉलर और दुबई में 3200 दिरहम होगी.
Credit: X/Majin Bu
iPhone 16 Plus की कीमत भारत में 89,900 रुपये, अमेरिका में 899 डॉलर और दुबई में 3700 दिरहम हो सकती है.
Credit: X/Majin Bu
iPhone 16 Pro को कंपनी भारत में 1,29,900 रुपये, अमेरिका में 1,099 डॉलर और दुबई में 4600 दिरहम पर लॉन्च कर सकती है.
Credit: X/Majin Bu
iPhone 16 Pro Max को भारत में 1,39,900 रुपये, अमेरिका में 1199 डॉलर और दुबई में 5100 दिरहम पर लॉन्च किया जा सकता है.
Credit: X/Majin Bu
कुल मिलाकर कंपनी इन स्मार्टफोन्स की कीमत में ज्यादा बढ़ोतरी नहीं करेगी. ये पिछले साल वाली कीमत के आसपास ही लॉन्च होंगे.
Credit: X/Majin Bu
iPhone 16 की कीमत सबसे कम अमेरिकी बाजार में होगी. हालांकि, भारत में भी आपको कोई ज्यादा अंतर देखने को नहीं मिलेगा.
Credit: X/Majin Bu
iPhone 15 की तरह ही हमें पहले दिन से भारत में बने iPhone 16 बाजार में देखने को मिलेंगे. हालांकि, प्रो मॉडल्स भारत के मुकाबले कुछ मार्केट में जरूर सस्ते हो सकते हैं.
Credit: X/Majin Bu