iphone 15 pro edit 21

कब लॉन्च होगी iPhone 16 सीरीज? अब तक क्या डिटेल्स आईं सामने

AT SVG latest 1

03 Aug 2024

iphone 13

Apple के अपकमिंग फोन्स यानी iPhone 16 सीरीज अगले महीने लॉन्च होगी. कंपनी हर साल की तरह ही इस साल भी सितंबर में अपने नए फोन्स लॉन्च कर सकती है. 

कब लॉन्च होंगे फोन्स? 

iphone 13 unsplash

हालांकि, कंपनी ने अभी तक अपने अपकमिंग फोन्स को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है. हालांकि, कुछ लीक्स जरूर सामने आने लगी हैं. 

लीक हुईं जानकारियां 

iphone 13 features

इस बार भी ऐपल चार स्मार्टफोन- iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max लॉन्च करेगा. 

चार फोन्स होंगे लॉन्च 

iphone 14 unsplash 2

रिपोर्ट्स की मानें, तो iPhone 16 और iPhone 16 Plus में पिछले वर्जन जैसी ही स्क्रीन मिलेगी, लेकिन प्रो वेरिएंट्स में बड़ी स्क्रीन मिल सकती है. 

प्रो वेरिएंट्स में मिलेगी बड़ी स्क्रीन

iphone 15 pro max 4

वहीं iPhone 16 और 16 Plus का डिजाइन भी इस बार चेंज होगा. कंपनी वर्टिकल अलाइन कैमरा मॉड्यूल दे सकती है, जो iPhone 12 जैसा होगा. 

नया कैमरा मॉड्यूल मिलेगा 

iPhone 15 Price

रिपोर्ट्स की मानें, तो ब्रांड ऐसा Spatial Video फीचर देने के लिए कर रहा है. इसके अलावा हमें A18 प्रोसेसर देखने को मिल सकता है. 

दमदार प्रोसेसर मिलेंगे 

iPhone 15 Price and discount

वहीं प्रो मॉडल्स में A18 Pro प्रोसेसर दिया जा सकता है. कंपनी बेहतर बैटरी भी देगी. ये सभी फोन्स iOS 18 के साथ आएंगे. 

iOS 18 के साथ होंगे लॉन्च 

iphone 15 photo

iPhone 16 को कंपनी पांच कलर ऑप्शन में लॉन्च कर सकती है. इसमें ब्लैक, ब्लू, पिंक, ग्रीन और यलो कलर ऑप्शन दिया जा सकता है. 

पांच कलर ऑप्शन मिलेंगे 

iphone 15 photo 5

हालांकि, कंपनी ने अभी तक लॉन्च डेट कन्फर्म नहीं की है. इसके अलावा ब्रांड ने अभी तक कोई जानकारी भी पुष्ट नहीं की है. ये सभी डिटेल्स लीक रिपोर्ट्स के आधार पर हैं.

कंपनी ने नहीं किया कन्फर्म