03 Aug 2024
Apple के अपकमिंग फोन्स यानी iPhone 16 सीरीज अगले महीने लॉन्च होगी. कंपनी हर साल की तरह ही इस साल भी सितंबर में अपने नए फोन्स लॉन्च कर सकती है.
हालांकि, कंपनी ने अभी तक अपने अपकमिंग फोन्स को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है. हालांकि, कुछ लीक्स जरूर सामने आने लगी हैं.
इस बार भी ऐपल चार स्मार्टफोन- iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max लॉन्च करेगा.
रिपोर्ट्स की मानें, तो iPhone 16 और iPhone 16 Plus में पिछले वर्जन जैसी ही स्क्रीन मिलेगी, लेकिन प्रो वेरिएंट्स में बड़ी स्क्रीन मिल सकती है.
वहीं iPhone 16 और 16 Plus का डिजाइन भी इस बार चेंज होगा. कंपनी वर्टिकल अलाइन कैमरा मॉड्यूल दे सकती है, जो iPhone 12 जैसा होगा.
रिपोर्ट्स की मानें, तो ब्रांड ऐसा Spatial Video फीचर देने के लिए कर रहा है. इसके अलावा हमें A18 प्रोसेसर देखने को मिल सकता है.
वहीं प्रो मॉडल्स में A18 Pro प्रोसेसर दिया जा सकता है. कंपनी बेहतर बैटरी भी देगी. ये सभी फोन्स iOS 18 के साथ आएंगे.
iPhone 16 को कंपनी पांच कलर ऑप्शन में लॉन्च कर सकती है. इसमें ब्लैक, ब्लू, पिंक, ग्रीन और यलो कलर ऑप्शन दिया जा सकता है.
हालांकि, कंपनी ने अभी तक लॉन्च डेट कन्फर्म नहीं की है. इसके अलावा ब्रांड ने अभी तक कोई जानकारी भी पुष्ट नहीं की है. ये सभी डिटेल्स लीक रिपोर्ट्स के आधार पर हैं.