iPhone 16 Pro यूजर्स को आ रही दिक्कत, ठीक से नहीं काम रही टचस्क्रीन

25 Sep 2024

टच स्क्रीन किसी स्मार्टफोन का मुख्य हिस्सा होता है. कई कंपनियों ने टच स्क्रीन को पारंपरिक कीपैड से रिप्लेस करने की कोशिश की, लेकिन कोई कामयाब नहीं हुआ. 

टचस्क्रीन है मुख्य हिस्सा 

क्या हो अगर किसी स्मार्टफोन का टच ही सही काम ना करें. निश्चित तौर पर यूजर का एक्सपीरियंस फीका हो जाएगा. ऐसा ही कुछ iPhone 16 Pro यूजर्स के साथ हुआ है. 

क्या हो अगर ना करे टच काम? 

iPhone 16 सीरीज का सेल पर आए अभी एक हफ्ते भी नहीं हुए हैं और यूजर्स ने शिकायत करनी शुरू कर दी है. कई यूजर्स Reddit पर इसकी शिकायत कर रहे हैं. 

ऐपल यूजर्स कर रहे शिकायत 

यूजर्स का कहना है कि अगर आप नए कैमरा कंट्रोल के पास डिस्प्ले पर अपनी उंगली या अंगूठा रखकर दूसरे हाथ से फोन यूज करें, तो कुछ नहीं होगा. 

नहीं कर रहा टच ठीक से काम 

यानी अगर आप एक जगह उंगली रखकर दूसरी जगह टच करेंगे, तो स्क्रीन रिस्पॉन्स नहीं करेगी. यूजर्स का कहना है कि आप खुद भी इसे ट्राई कर सकते हैं. 

यूजर्स का क्या है कहना? 

आप हाईलाइट एरिया को टैप और होल्ड करके रखते हैं और दूसरे हाथ से कुछ करना चाहते हैं, तो नहीं होगा. आप स्वाइप नहीं कर पाएंगे. 

नहीं कर पा रहे हैं Swipe 

रिपोर्ट्स की मानें, तो ये दिक्कत सॉफ्टवेयर बग की वजह से हो सकती है. संभव है कि एक्सीडेंटल टच रिजेक्शन फीचर ज्यादा ही सेंसिटिव हो गया है. 

हो सकता है सॉफ्टवेयर बग 

iPhone 16 Pro में इस दिक्कत के होने की वजह पतला बेजल हो सकता है. कंपनी ने इस बार स्क्रीन साइज को बड़ा करने के लिए बेजल्स को काफी कम किया है. 

पतला बेजल हो सकता है वजह

संभव है कि इसकी वजह से ही यूजर्स को ये दिक्कत हो रही हो. हालांकि, ऐपल ने आधिकारिक रूप से इस दिक्कत पर कोई टिप्पणी नहीं की है.

ऐपल ने नहीं दी कोई जानकारी